उत्तराखंड में कई जिलों में मंगलवार देर शाम को आसमान से आफत बरसी, उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में अलर्ट

उत्तराखंड में कई जिलों में मंगलवार देर शाम को आसमान से आफत बरसी। आंधी के साथ बारिश के बाद लोगों की मुश्किलें भी गईं थीं। तेज हवाओं की वजह से कई शहरों में पेड़ गिरे। हरिद्वार जिले में मंगलवार देर रात चली तेज आंधी से जगह-जगह पेड़ गिर गए। इसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हो गए।

वहीं ज्वालापुर में पीपल का पेड़ गिरने से कई लोग दब गए। तीन लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। डीएम धीराज गर्ब्याल ने बताया कि दस वर्षीय बच्चे का शव देर रात बरामद किया गया। देहरादून, रुड़की, रुद्रपुर, कााशीपुर, विकासनगर आदि शहरों में भी खराब मौसम की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। 

हरिद्वार के ज्वालापुर में गुरुद्वारा रोड पर पीपल का पुराना पेड़ भी आंधी से गिर गया। उस वक्त बारिश से बचने के लिए काफी लोग पेड़ के नीचे खड़े थे। लोगों के दबे होने की सूचना पर जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल अफसरों के संग मौके पर पहुंच गए। क्रेन की मदद से पेड़ को हटाकर घायलों को रेस्क्यू करने का काम शुरू किया।

Back to top button