Alcatel के फोन्स की हो रही है भारत में वापसी, एक साथ तीन मॉडल दे सकते हैं दस्तक

Alcatel जल्द ही भारत में Alcatel V3 Ultra स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। लॉन्च डेट की आधिकारिक घोषणा का इंतजार हो रहा है, लेकिन एक नई लीक ने देश में इसकी संभावित कीमत का खुलासा किया है। TCL कम्युनिकेशन द्वारा इंडिपेंडेंट तरीके से ऑपरेट किए जा रहे ब्रांड ने केवल Alcatel V3 Ultra की पुष्टि की है, लेकिन ताजा लीक बताती है कि ये दो और मॉडल्स के साथ लॉन्च होगा। Alcatel V3 Ultra में अलग-अलग एक्टिविटीज के लिए खास डिस्प्ले मोड्स होंगे। Alcatel स्मार्टफोन्स Flipkart पर बिकेंगे।

तीन स्मार्टफोन्स हो सकते हैं लॉन्च
GizmoChina की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अल्काटेल भारत में तीन V सीरीज स्मार्टफोन्स को लॉन्च करेगा। Alcatel V3 Pro और Alcatel V3 Classic मॉडल्स Alcatel V3 Ultra के साथ डेब्यू करेंगे। Alcatel V3 Ultra इस लाइनअप का प्रीमियम ऑफरिंग हो सकता है। ये देश में 30,000 रुपये से कम कीमत सेगमेंट में आ सकता है।

Alcatel V3 सीरीज में एडवांस्ड आई-केयर फीचर होने की चर्चा है। अल्काटेल और कंपनी के फाउंडर और टेक एडवाइजर, माधव शेठ ने हाल ही में Alcatel V3 Ultra के आने की पुष्टि की थी। इसमें रीडिंग, वॉचिंग और स्क्रॉलिंग जैसे टास्क्स के लिए खास डिस्प्ले मोड्स होंगे। अपकमिंग फोन में स्टाइलस सपोर्ट भी होगा। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट होने की संभावना है।

अल्काटेल स्मार्टफोन्स Flipkart के मेन प्लेटफॉर्म और Flipkart Minutes के जरिए बिकेंगे। ई-कॉमर्स वेबसाइट की लिस्टिंग से पता चलता है कि Alcatel V3 Ultra में TCL की प्रोप्राइटरी NXTPAPER स्क्रीन होगी। कंपनी ने नए फोन्स के प्रोडक्शन के लिए Dixon Technologies की सब्सिडियरी Padget Electronics के साथ साझेदारी की है।

Alcatel V3 Ultra में 6.8-इंच डिस्प्ले होने की अटकलें हैं। ये MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर पर चल सकता है और इसमें 5,010mAh बैटरी होगी। इसमें 108-मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा होने की बात कही गई है। Alcatel V3 लाइनअप 27 मई को सुबह 11 बजे IST पर डेब्यू कर सकता है।

Back to top button