पैड बनाने के बाद अब तोप चलाने की ट्रेनिंग लेंगे अक्षय कुमार

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘केसरी’ के लिए खास तैयारियां कर रहे हैं। 1897 की सारागढ़ी की लड़ाई पर बन रही फिल्म में अक्षय हवलदार ईशर सिंह का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म के लिए अक्षय ने अपना लुक पूरी तरह से बदल लिया है।
अब इस फिल्म के लिए अक्षय तोप और तलवार चलाने के अलावा गटका की ट्रेनिंग ले रहे हैं। गटका को सिखों के बीच सबसे पुरानी सेल्फ डिफेंस की तकनीक माना जाता है और फिल्ममेकर्स ने यह फैसला किया है कि वे इस फिल्म में इस कला का प्रदर्शन करेंगे।फिल्म में हाथा-पाई के सीन कम ही हैं। इसके अलावा फिल्म में रियलिटी लाने के लिए टीम ने पंजाब के अखाड़ों से असली पहलवान लाने का फैसला किया है। अक्षय के साथ फिल्म में परिणीति चोपड़ा लीड एक्ट्रेस होंगी। इसके अलावा अक्षय फिल्म ‘पैडमैन’ के प्रमोशन में बिजी हैं।





