बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार ने शेयर की अपने पहले क्रश की फोटो…

साल 2016 में रिलीज हुई मराठी फिल्म ‘कौल मनाचा’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान बॉलीवुड के माचो मैन यानि अक्षय कुमार ने पहली बार अपने क्रश के बारे में खुलासा किया था। उस समय अक्षय ने कहा था कि जब आप बड़े होते हैं, स्पेशली जब आप स्कूल में होते हैं तो आपका पहला प्यार या फिर पहला क्रश या पहली बार आप जिसकी ओर आकर्षित होते हैं वह आपका स्कूल टीचर ही होता है। उस समय अक्षय कुमार ने अपने पहले क्रश के बारे में सारे राज खोल दिए थे और बताया था कि स्कूल के दौरान उनकी मराठी टीचर ही पहला क्रश थी।
एक बार फिर अक्षय कुमार ने अपने बचपन की टीचर से मुलाकात की और उनकी फोटो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। फोटो शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा है- ‘मराठी सिखाने का श्रेय इनको ही जाता है। मेरे स्कूल के दिनों की मराठी टीचर हैं। इनसे मुलाकात करने का इससे अच्छा दिन और कोई नहीं हो सकता था।
‘इस तस्वीर में अक्षय अपनी टीचर के साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही दोनों के चेहरे पर स्माइल भी है। फोटो को महज पांच घंटों में ही 5 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। इसके साथ ही फोटो पर कमेंट्स की संख्या भी हजारों में है।