अक्षय और रजनीकांंत की फिल्म ‘बाहुबली’ कनेक्शन, ‘एवेंजर्स’ से होगी टक्कर

रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म ‘2.0‘ की रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म के रिलीज कई बार टाली गई लेकिन काफी इंतजार के बाद फिल्म के सिनेमाघरों में पहुंचने की तारीख तय हो गई है।

जी हां, 27 अप्रैल को फिल्म ‘2.0‘ रिलीज होगी। खास बात ये है कि इसी तारीख को फिल्म ‘बाहुबली-2‘ रिलीज हुई थी जिसने भारतीय सिनेमा के कई रिकॉर्ड तोड़े और दुनिया भर में फिल्म ने जबरदस्त कमाई की। वहीं हॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर‘ भी इसी दिन यानी 27 अप्रैल को रिलीज होगी।
 

भव्यता और विशालता के मामले में ‘बाहुबली 2‘ अभी तक भारतीय सिनेमा में एक उदाहरण है। फिल्म ‘2.0‘ के निर्देशक शंकर हैं। शंकर अपनी फिल्मों में तकनीक का बेहतरीन इस्तेमाल करते हैं, ऐसे में दोनों फिल्मों की तुलना होना तय है कि क्या शंकर बाहुबली के निर्देशक एसएस राजमौली को टक्कर दे पाएंगे।
 अक्षय और रजनीकांंत की फिल्म 'बाहुबली' कनेक्शन, 'एवेंजर्स' से होगी टक्कर

वहीं मार्वेल की ‘एवेंजर: इंफिनिटी वॉर‘ एक धमाकेदार एक्शन वाली फिल्म होगी। फिल्म के ट्रेलर को मिल रही प्रतिक्रिया भी इस बात की पुष्टि कर रही है। इस फिल्म में एवेंजर्स सुपर विलेन थानोस से मुकाबला करते नजर आएंगे। गौरतलब है कि ‘कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर‘ के दौरान एवेंसर्ज आपस में ही लड़ बैठते हैं। जिसके बाद उनकी टीम टूट जाती है। टीम टूटने के बाद स्टीव रोजर्स एवेंजर्स के अलग होकर दूर चला जाता है।

इससे पहले ‘2.0’ अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन के साथ रिलीज होने जा रही थी जिसे बाद में टाल दी गई। फिल्म के मुख्य एक्टर अक्षय कुमार कहा कि गणतंत्र दिवस के मौके पर दोनों फिल्में एक साथ रिलीज नहीं होंगी। ‘2.0’ के साथ अक्षय तमिल फिल्म में डेब्यू भी कर रहे हैं। ‘2.0’ का अक्षय और रजनीकांत के फैंस को बेसब्री से इंतजार है। ये फिल्म एशिया की सबसे महंगी फिल्म भी बताई जा रही है। अक्षय और रजनीकांत के अलावा इस फिल्म में एक्ट्रेस एमी जैक्सन भी हैं। 
 
Back to top button