एयरपोर्ट पर अक्षरा सिंह का धमाल, दुनिया की परवाह नहीं करती ये लड़की: विडियो

भोजपुरी की फेमस एक्ट्रेस अक्षरा सिंह बिग बॉस 12 में भी नज़र आ सकती हैं. अक्षरा की खासियत ये है कि वे जितनी अच्‍छी एक्‍ट्रेस हैं उतनी ही उनकी आवाज भी सुरीली है. वे काफी अच्‍छा गाती हैं गाना गाते हुए कई वीडियोज भी शेयर करती रहती हैं. हाल ही में अक्षरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे एयरपोर्ट पर मस्ती करती हुईं नज़र आ रही हैं. अक्षरा एक पंजाबी गाने पर चलते हुए डांस कर रही हैं. हालांकि इस गाने पर नाचते हुए वो एक बार लड़खड़ा भी जाती हैं लेकिन बाद में संभल जाती हैं. 

अक्षरा मुंबई से हैं और उन्होंने टीवी सीरियल में काम करने से करियर की शुरुआत की. अब वे भोजपरी फिल्म इंडस्ट्री की कामयाब एक्ट्रेसेज में से एक बन चुकी हैं. भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के साथ उनकी केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आती है. दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. यही नहीं अक्षरा, आम्रपाली दुबे की काफी अच्छी दोस्त हैं. दोनों हाल ही में ‘सहेली के होली’ गाने में साथ दिखी थीं.

देखिए वीडियो:-

https://www.instagram.com/p/Bmyzq_snQd3/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

Back to top button