अखिलेश ग्रामोद्योग सेवा संस्थान गरीब व जरूरतमंदों को बांटे गर्म कपड़े व कम्बल
लखनऊ : कहा गया है कि परोपकार से बड़ा कोई धर्म नहीं होता। असहाय व जरूरतमंद की सेवा से बढ़कर कोई पुण्य नहीं। हालांकि आज की आधुनिक फास्ट लाइफ स्टाइल में दूसरों के बारे में सोचने को किसी के पास टाइम नहीं है, परोपकार और सेवा तो बहुत दूर की बात है। लेकिन मानवता अभी जिंदा है और अभी भी तमाम ऐसे समाजसेवी, संगठन और उदारहृदयी लोग मौजूद हैं जो इस सरोकार को निभा रहे हैं। इसी निमित्त राजधानी लखनऊ की अखिलेश ग्रामोद्योग सेवा संस्थान ने जाड़े के सर्द मौसम में गरीब और जरूरतमंद परिवारों को राहत देने के लिए शनिवार को चौक स्थित दर्ज़ी की बगिया पार्क में दवाइयां, गर्म कपड़े और कम्बल वितरण किया।
इस सम्बन्ध में संस्थान की उपाध्यक्ष जयश्री शुक्ला ने बताया कि संस्थान की ओर से सौ से ज़्यादा लोगों को दवाइयां, गर्म कपड़े और कम्बल वितरित किये गये। जयश्री के अनुसार यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केजीएमयू के सीएमएस और एचओडी डॉ. एस एन शांखवार, डॉ. उमंग खन्ना उपस्थित हुए। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद अनुराग मिश्रा, नसरीन, संस्थान की सचिव डॉ. ज्योति सिंह, अध्यक्ष मीनू तिवारी, उपाध्यक्ष जयश्री शुक्ला, सदस्य कुलदीप निगम, उन्नति निगम, अंशुमाली तिवारी के अलावा संस्थान के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।