अखिलेश-ओवैसी के मामले में आज आ सकता है आदेश
अपर जिला जज नवम विनोद कुमार सिंह की अदालत बुधवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और एएआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी मामले में आदेश दे सकती है। ज्ञानवापी परिसर स्थित वजूखाने में गंदगी और शिवलिंग जैसी आकृति को लेकर नेताओं की तरफ से दिए गए बयान के मामले में दाखिल निगरानी अर्जी पर बुधवार को आदेश नहीं आ सका।
पिछली तिथि पर सभी पक्षों की बहस सुनने के बाद अदालत ने आदेश के लिए पत्रावली सुरक्षित रख ली थी। यह निगरानी अर्जी वरिष्ठ अधिवक्ता हरिशंकर पांडेय और अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह की ओर से दाखिल की गई है। इसमें सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी सहित अन्य लोग प्रतिवादी हैं। संवाद
लॉर्ड विश्वेश्वरनाथ के केस की सुनवाई आज
सिविल जज सीनियर डिवीजन फस्ट ट्रैक कोर्ट युगल शंभू की अदालत में बुधवार को ज्ञानवापी से संबंधित वर्ष 1991 के लॉर्ड विश्वेश्वरनाथ के वाद की सुनवाई होनी है। संपूर्ण ज्ञानवापी परिसर का सर्वे कराए जाने की अर्जी पर वाद मित्र विजय शंकर रस्तोगी की ओर से बहस पूरी कर ली गई है। अब इस मामले में प्रतिवादी अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी की ओर से बहस की जानी है।