अजमेर : हंगामे की भेंट चढ़ा कैलाश खेर का सांस्कृतिक कार्यक्रम

जिले के पुष्कर में चल रहे अंतरराष्ट्रीय मेले में गुरुवार को मशहूर सिंगर कैलाश खेर का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था लेकिन जिला प्रशासन की अव्यवस्थाओं के चलते कार्यक्रम हंगामे की भेंट चढ़ गया और कार्यक्रम में प्रवेश को लेकर लोगों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हो गई। लोगों का आरोप है कि अपने परिवार के लोगों को वीआईपी ट्रीटमेंट देने के लिए पुलिस ने व्यवस्था बिगाड़ी, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। 

पुष्कर के मैदान में मशहूर सिंगर कैलाश खेर का कार्यक्रम चल रहा था उसी दौरान कार्यक्रम में प्रवेश को लेकर जिन लोगों को वीआईपी पास दिए गए थे, वे वहां प्रवेश कर रहे थे लेकिन पुलिस की गुंडागर्दी के चलते उन्हें कार्यक्रम में नहीं जाने दिया गया, जिसके बाद हुई बहस के कारण वहां अव्यवस्था फैल गई और पुलिस व लोगों के बीच धक्का-मुक्की हो गई। 

मौके पर मौजूद अलवर गेट थाना अधिकारी श्यामसिंह चारण ने भी लोगों के साथ धक्का मुक्की की और मारपीट की। इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक अजमेर जिला प्रशासन और पर्यटन में पशुपालन विभाग की ओर से आयोजित कैलाश खेर के कार्यक्रम में जिला प्रशासन व पुलिस ने अपने चहेतों को प्रवेश के लिए वीआईपी पास बांटे थे।

Back to top button