अजमेर: एनएसयूआई ने गणतंत्र दिवस पर निकाली तिरंगा यात्रा

गणतंत्र दिवस के मौके पर एनएसयूआई के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने गवर्नमेंट कॉलेज से तिरंगा यात्रा निकाली और देश की एकता-अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने में योगदान देने वाले सभी वीर सपूतों का स्मरण किया।

अजमेर एनएसयूआई द्वारा 76वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर छात्र नेता अंकित घारू के नेतृत्त्व में गवर्नमेंट कॉलेज चौराहे से शहीद स्मारक तक तिरंगा यात्रा निकाली जिसमें बड़ी संख्या में एनएसयूआई पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए।

रैली की जानकारी देते हुए छात्र नेता अंकित घारू ने कहा कि भाजपा के राज में लोकतंत्र व देश की एकता व अखंडता के सामने खतरा पैदा हो गया है। संविधान निर्माता अम्बेडकर जी के लिए गलत टिप्पणी जैसी मानसिकता से जाहिर होता है भाजपा के मन में कितना जहर है। एनएसयूआई छात्रो ने संकल्प लिया है कि भाजपा कि ऐसी ओछी मानसिकता को उखाड़ने का काम एनएसयूआई करेगी।

उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस का यह राष्ट्रीय पर्व हमें संविधान की गरिमा बनाए रखने तथा उसके प्रति सच्ची निष्ठा रखकर कार्य करने की प्रेरणा देता है कि हम अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए भारत की प्रगति में अपना योगदान दें। कार्यक्रम के दौरान एनएसयूआई ने गर्वमेंट कॉलेज अजमेर से शहीद स्मारक स्टेशन रोड तक तिरंगे लेकर भारत माता की जय तथा देशभक्ति से ओतप्रोत रैली निकाली।

Back to top button