अजमेर: सुभाष नगर फाटक रेलवे ट्रैक पर गत्ते का डिब्बा मिलने हड़कंप

देश में लगातार ट्रेन पलटाने की साजिशें हो रही हैं। बुधवार रात अजमेर रेल मंडल के सुभाष नगर फाटक के पास भी ट्रैक पर संदिग्ध वस्तु मिलने के बाद हंगामा हो गया। अहमदाबाद की ओर जा रही एक पैसेंजर ट्रेन के लोको पायलट ने ट्रैक पर संदिग्ध वस्तु देखा। खतरें का अंदेशा होने पर पायलट ने घटना की सूचना रेलवे स्टाफ को दी। सूचना के बाद रेलवे के अधिकार मौके पर पहुंचे और मुआयना किया।

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू किया, जिसमें संदिग्ध वस्तु एक खाली गत्ते का कार्टन निकली। इसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका कि यह कार्टन किसी ट्रेन से गिरा था या किसी शरारती तत्व द्वारा जानबूझकर रखा गया था।

अहमदाबाद की ओर जा रही पैसेंजर ट्रेन को सहायक लोको पायलट ने उस समय रोका जब उसे ट्रैक पर कोई अज्ञात वस्तु पड़ी होने का संदेह हुआ। सुरक्षा के मद्देनजर ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया और करीब 15 मिनट तक ट्रेन रुकी रही। इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल ने पूरी जगह का मुआयना किया। एहतियात के तौर पर डीएफसीसी (डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर) की लाइन पर आ रही एक मालगाड़ी को भी कुछ समय के लिए रोका गया। 

बता दें 20 दिन पहले भी अजमेर के लामाना के पास डीएफसीसी ट्रैक पर सीमेंट का ब्लॉक पड़ा मिला था। उस घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने अजमेर के मांगलियावास थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था। इसके अलावा, राजस्थान के दो अन्य शहरों में ट्रेन पलटाने की कोशिशें पहले भी की जा चुकी हैं, जिनमें रेलवे प्रशासन समय पर सतर्क होकर बड़ी दुर्घटनाओं को टाल चुका है।

Back to top button