अजमेर: पैगंबर को लेकर विवादित टिप्पणियों के विरोध में किया प्रदर्शन

यति नरसिंहानंद द्वारा पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद मुस्तफा को लेकर विवादित टिप्पणियां करने वाले और अजमेर दरगाह को लेकर अनर्गल बयानबाजी के विरोध में दरगाह के मुख्य द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में दरगाह के खादिमों के साथ हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहे और उन्होंने काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शन में शहर काजी तोसिफ अहमद, अजमेर दरगाह मे खादिमों की संस्था अंजुमन सैयद जादगान के सदर सैयद गुलाम किबरिया, सचिव सैयद सरवर चिश्ती ने मुस्लिम लोगो को संबोधित किया।

इस मौके पर सरवर चिश्ती ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने नुपुर शर्मा को आज तक अरेस्ट नहीं किया और दरगाह के बाहर नारे लगाने वाले को उन्होंने जेल में डाल दिया। उन्होंने कहा कि देश में पिछले 10 सालों से लगातार मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है। अंजुमन कमेटी के सचिव सरवर चिश्ती ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद साहब पर की गई टिप्पणी को लेकर कई सारी शिकायतें की गईं लेकिन किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है। हमारी भावनाओं को आहत किया जा रहा है। ख्वाजा साहब की दरगाह में हर धर्म के लोग आते हैं, हम सभी का सम्मान करते हैं लेकिन कोई गलत बयानबाजी करेगा तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।

अंजुमन कमेटी के सदर गुलाम किबरिया ने कहा कि हम इस बात का फक्र महसूस करते हैं कि हम हिंदुस्तानी हैं और हमारा मुल्क ऋषि, मुनि, वलियों के देश है। यहां सभी धर्मों के लोग बड़ी मोहब्बत से रहते हैं। एक-दूसरे का सम्मान करते हैं और एक-दूसरे के मजहब का ख्याल रखते हैं। मगर बड़े अफसोस की बात है कुछ सालों से हम पर हमले किए जा रहे हैं कहीं मस्जिदों तो कहीं दरगाहों को तोड़ा जा रहा है। यह बहुत अफसोस की बात है।

Back to top button