अजमेर: इतने हादसों के बाद अब जागा रसद विभाग, अवैध गैस सिलेंडरों पर की कार्रवाई

अजमेर में लगातार हो रही आगजनी की घटनाओं के बाद आखिर जिला रसद विभाग की नींद खुली और उन्होंने अवैध गैस सिलेंडरों पर कार्रर्वा करते हुए विभिन्न स्थानों से 18 सिलेंडर जब्त किए।

जिला रसद अधिकारी ज्योति ककवानी ने बताया कि जिला कलेक्टर डॉ. भारती दीक्षित के निर्देशानुसार मंगलवार को रसद विभाग के संयुक्त जांच दल द्वारा रामगंज, चूड़ी बाजार, नया बाजार क्षेत्र में संचालित विभिन्न रेस्टोरेंटों, ढाबों, स्टॉलों आदि में घरेलू गैस सिलेंडरों के व्यावसायिक उपयोग तथा बिना विस्फोटक लाइसेंस के एकमुश्त 100 किलो से ज्यादा एलपीजी गैस का भंडारण करने पर धरपकड़ अभियान चलाया गया।

इस धरपकड़ अभियान के अंतर्गत राजश्री स्वीट एंड नमकीन, रामगंज से 8 व्यावसायिक सिलेंडर मय 105 किलो गैस, रमेश साउथ इण्डियन नाश्ता सेन्टर, पुरानी मंडी, अजमेर से एक घरेलू गैस सिलेंडर, दिल्ली के मशहूर छोले कुल्चे सेंटर, पुरानी मंडी से एक घरेलू सिलेंडर, अजमेर फास्ट फूड, पुरानी मंडी से एक घरेलू सिलेंडर, दिलीप चाय-कॉफी सेंटर, नया बाजार से घरेलू गैस सिलेंडर तथा गंगाराम अमरचंद हलवाई, नया बाजार से 6 व्यावसायिक सिलेंडर मय 109 किलो गैस के जब्त किए गए।

साथ ही प्रतिष्ठानों पर घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यावसायिक उपयोग नहीं करने तथा बिना विस्फोटक अनुज्ञप्ति के व्यावसायिक सिलेंडरों में 100 किलो एलपीजी से अधिक भंडारित नहीं करने के लिए पाबंद किया गया।

Back to top button