अजमेर-नई शताब्दी एक्सप्रेस सहित 3 ट्रेनें 15 को रहेंगी आंशिक रद्द, जानिए क्यों

जयपुर। उपरे के निर्माण विभाग द्वारा जयपुर मंडल के नए किशनगढ़ स्टेशन का कार्य पूरा किया जा चुका है। 15 दिसंबर से इस स्टेशन से ट्रेनों का संचालन भी शुरू हो जाएगा। जिसके बाद पुराने स्टेशन पर किसी भी ट्रेन का ठहराव नहीं होगा। जानिए और इस बारे में …
– सीनियर पीआरआई कृष्ण नैयर ने बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा नए किशनगढ़ स्टेशन से ट्रेनों के संचालन को नियमित किए जाने के लिए 15 को जयपुर से जुड़ी तीन ट्रेनों के संचालन को जयपुर-अजमेर के बीच आंशिक रद्द किया गया है।
ये भी पढ़ें: श्रीदेवी की बेटी ने शूटिंग में दिए ऐसे एक्सप्रेशन, शाहिद के भाई संग करेंगी डेब्यू
– इन ट्रेनों में गाड़ी संख्या 12195 आगराफोर्ट-अजमेर इंटरसिटी, गाड़ी संख्या 12414 जम्मूतवी-अजमेर पूजा एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 12015 अजमेर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस शामिल हैं। साथ ही रेलवे द्वारा इस दिन गाड़ी संख्या 15014 काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस को फुलेरा स्टेशन पर 1:30 घंटे एवं गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर-अजमेर दयोदया एक्सप्रेस को जयपुर जंक्शन पर 40 मिनट अतिरिक्त रोका जाएगा.