Ajinkya Rahane ने भारत को चौथे टेस्ट के लिए दिया अहम सुझाव

अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने मैनचेस्टर टेस्ट के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में एक अहम बदलाव करने का सुझाव दिया है। भारतीय टीम लॉर्ड्स टेस्ट 22 रन से गंवाने के बाद मौजूदा सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही है।
भारतीय टीम की दिल तोड़ देने वाली हार के बाद रहाणे ने सलाह दी कि चौथे टेस्ट में मेहमान टीम को प्लेइंग 11 में एक अतिरिक्त गेंदबाज को खिलाना चाहिए। रहाणे ने साथ ही ध्यान दिलाया कि भारतीय टीम लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने से चूक गई, जिससे वो गेम में हावी नहीं हो सकी।
रहाणे ने अपने यूट्यूब चैनल पर क्या कहा
हम सभी जानते हैं कि चौथे और पांचवें दिन बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल होता है। रन बनाना आसान नहीं होता। हां, इंग्लैंड ने अच्छी गेंदबाजी की। मगर मुझे लगता है कि भारत ने पहली पारी में बड़ा स्कोर टांगने का मौका गंवा दिया। साथ ही आगे बढ़ते हुए भारत को एक अतिरिक्त गेंदबाज को जोड़ना चाहिए क्योंकि आप टेस्ट मैच या सीरीज 20 विकेट लेकर जीतते हो।
बेन स्टोक्स की तारीफ
इसके अलावा अजिंक्य रहाणे ने बेन स्टोक्स की तारीफ की, जिन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन लंच से पहले ऋषभ पंत को रन आउट किया। रहाणे ने स्टोक्स की खेल के प्रति जागरूकता की तारीफ की।
फील्डर के लिए आराम करना बहुत आसान है। जब आप देखते हैं कि लंच में दो या तीन गेंदों का समय बचा है तो आप आसानी से रिलेक्स हो जाते हैं। मगर गेंद के प्रति उनका रवैया, उनका जोश और वो रन आउट- मुझे लगता है कि इंग्लैंड की यहां से वापसी हुई।
इंग्लैंड ने ऐसे जीता नाटकीय मैच
याद दिला दें कि पंत के रन आउट ने मैच की लय बदल दी थी। उन्होंने पहले केएल राहुल के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी करके इंग्लैंड के हौसले पस्त कर दिए थे। हालांकि, पंत के पवेलियन लौटने से इंग्लैंड की वापसी हुई और स्टोक्स ने कमाल करके टीम को जीत दिलाई।
बहरहाल, लॉर्ड्स टेस्ट गंवाने के बाद भारतीय टीम सीरीज में वापसी करने को बेताब है। देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया अपनी प्लेइंग 11 में क्या बदलाव करती है। भारत और इंग्लैंड के बीच 23 जुलाई से मैनचेस्टर टेस्ट शुरू होगा। भारत का लक्ष्य मैच जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर करना होगा।