अजय राय BJP के लिए बोले- खादी के हत्यारे कांग्रेस नहीं गोडसे है

यूपी के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मेरठ पहुंचे.यहां एक बार फिर से बीजेपी पर निशाना साधा. अजय राय ने कहा कि खादी के हत्यारे कांग्रेस नहीं गोडसे है.

बता दें कि BJP सांसद राधामोहन अग्रवाल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि खादी के हत्यारे कांग्रेस नहीं गोडसे है. आजम मिलना चाहते थे, जेल प्रशासन ने रोका.

MP में सपा-कांग्रेस गठजोड़ टूटने पर बोले कि एमपी में कांग्रेस का बीजेपी से सीधा मुकाबला.

बता दें कि MP सीटों के बंटवारे को लेकर सपा और कांग्रेस के बीच भारी मतभेद हुआ था. और इस मतभेद के बाद से दोनों पार्टी के लोगों के बीच में खूब जुबानी जंग भी हुई थी.और एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का भी दौर शुरु हो गया था.लेकिन बाद में पार्टियों ने सहमति बना ली थी.

Back to top button