अजय देवगन की ‘बादशाहो’ ने 3 दिन में कमाए इतने करोड़…

अजय देवगन की मल्टीस्टारर फिल्म ‘बादशाहो’ बॉक्सऑफिस पर तेज रफ्तार से दौड़ रही है. फिल्म ने शुरुआती तीन दिनों में 43.30 करोड़ रु. का कलेक्शन कर लिया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, रविवार को फिल्म के खाते में 15.10 करोड़ आए. हालांकि, शनिवार के मुकाबले रविवार को फिल्म की कमाई में 50 लाख रु. की गिरावट देखने को मिली है. 75-80 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म तीन दिनों में 43.30 करोड़ रु. कमा चुकी है. देखना दिलचस्प होगा की वीकडे में ‘बादशाहो’ दर्शकों को अपनी ओर खीच पाने में कितना कामयाब होती है.Ajay Devgn's 'Badshaho'

बता दें कि ‘बादशाहो’ ने अजय देवगन को मुस्‍कुराने की एक वजह दे दी है. उनकी पिछली फिल्में ‘शिवाय’, ‘दृष्यम’ और ‘एक्शन जैक्सन’ के मुकाबले ‘बादशाहो’ ने बॉक्सऑफिस पर अच्छी कमाई की है.

इसे भी पढ़े: हॉट तस्वीरों से सुर्खियां बटोरती हैं ‘जूली 2’ की एक्ट्रेस

शुक्रवार को निर्देशक मिलन लूथरिया की फिल्‍म ‘बादशाहो’ को आर. एस प्रसन्ना की फिल्‍म ‘शुभ मंगल सावधान’ से टकराना पड़ा. हालांकि, फिल्‍म क्रिट‍िक्‍स से आयुष्‍मान खुराना और भूमि पेडणेकर की फिल्‍म ‘शुभ मंगल सावधान’ को ‘बादशाहो’ से ज्‍यादा अच्‍छे रिव्‍यू मिले हैं, लेकिन फिर भी कमाई के मामले में ‘बादशाहो’ ने बाजी मारी है. मिलन लूथरिया की ‘बादशाहो’ में अजय देवगन, इलियाना डिक्रूज, ईशा गुप्‍ता, इमरान हाशमी, विद्युत जामवाल लीड रोल में हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button