अजय देवगन ने कास्टिंग काउच पर दिया बेतुका बयान, कहा-यौन शोषण तो हर इंडस्ट्री में होता है

बॉलीवुड स्टार अजय देवगन ने कास्टिंग काउच पर मचे बवाल पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने #MeToo कैंपेन के दौरान कहा कि दुनिया में कोई भी ऐसी इंडस्ट्री नहीं है, जहां ऐसी चीजें न होती हो।
अजय देवगन फिलहाल ‘टोटल धमाल’ की शूटिंग कर रहे हैं। उन्होंने फिल्म के सेट पर एक अंग्रेजी अखबार को इंटरव्यू देते हुए कहा कि मेरे 20 साल के करियर में चीजें बहुत बदली हैं। मैंने इस इंडस्ट्री में बहुत सारे ऐसे लोग देखें हैं, जो अपने काम को लेकर बहुत ही ईमानदारी और शिद्दत से लगे रहते हैं।
हॉलीवुड प्रोड्यूसर हार्वे वीनस्टीन एक साथ कई महिलाओं के साथ सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोपों में जब एक्सपोज हुए थे तब कई स्टार्स उनके खिलाफ #MeToo कैंपेन के जरिए अपनी राय दे रहे थे। इस सवाल पर बॉलीवुड के ‘सिंघम’ ने कहा कि हां यह सच है। इसलिए मैं कह रहा हूं कि इस तरह की चीजें हर जगह होती हैं। इंडस्ट्री के लोगों को इसके खिलाफ अपनी आवाज उठानी चाहिए।
बता दें कि तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में कथित यौन उत्पीड़न के खिलाफ अपना विरोध जताते हुए पिछले महीने हैदराबाद मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन के आगे श्री रेड्डी ने अपने कपड़े उतार दिए थे। श्री रेड्डी का कहना है कि अपनी बात सुनाने के लिए और सरकार से अपनी मांगों पर जवाब लेने के लिए उनके पास यही एक रास्ता बच गया था।
श्री रेड्डी के इस विरोध में उनका साथ बॉलीवुड डायरेक्टर और प्रोड्यूसर रामगोपाल वर्मा देते हुए नजर आए थे। उन्होंने श्री रेड्डी का समर्थन करते हुए उनकी तुलना रानी लक्ष्मीबाई से की थी। उन्होंने रेड्डी को सम्राट अशोक जितना महान बताया था। उन्होंने ट्वीट किया, “जो इस बात की निंदा कर रहे हैं कि रेड्डी खुद को सामाजिक कार्यकर्ता कैसे दिखा सकती हैं…वे नहीं जानते हैं कि बहुत सारे लोगों को मारने वाले अशोक का ह्रदय परिवर्तन हो गया था और फिर उन्होंने लाखों लोगों की जान बचाई।”