ऐश्वर्या की ‘रेखा मां’ ने लिखा ऐसा खत, कि पढ़कर अमिताभ बच्चन हो जाएंगे भावुक

ऐश्वर्या राय बच्चन और मशहूर एक्ट्रेस रेखा के आपसी रिश्ते जगजाहिर हैं। दोनों ने कई मौकों पर एक दूसरे के प्रति सम्मान और प्यार जाहिर किया है। रेखा ने एक मैंग्जीन में ऐश्वर्या के लिए दिल को छू लेने वाला खुला खत लिखा है जिसे पढ़कर कोई भी अंदाजा लगा सकता है कि उनके लिए पूर्व ‘विश्व सुंदरी’ क्या मायने रखती हैं…

रेखा ने ऐश्वर्या को खुले खत में लिखा, ‘तुम अपने आप में संपूर्ण हो, तुम्हें किसी को कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है।’ उन्होंने लिखा, ‘बेबी, तुमने बहुत लंबा सफर तय किया है। कई रुकावटों को पार किया और अचंभित रूप से ऊंचाई हासिल की है।’ चिट्ठी के जरिए रेखा ने यह भी बताया कि उन्हें ऐश्वर्या के किस किरदार ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया।
रेखा ने लिखा, ‘जितने भी रोल मिले, तुमने उन्हें बेहतरीन तरीके से निभाया। पर अराध्या की अम्मा का तुम्हारा किरदार मुझे सबसे ज्यादा खुशी देता है। तुम्हारे लिए बेइंतेहा खुशी की दुआ करती हूं। बहुत सारा प्यार। जीते रहो। रेखा मां’
बता दें कि ऐश्वर्या राय रेखा को ‘मां’ कहकर पुकारती हैं। फिल्म ‘जज्बा’ के लिए जब रेखा उन्हें अवॉर्ड दे रही थीं, तब ऐश्वर्या ने कहा था, ‘मां से इस पुरस्कार को पाना सम्मान की बात है।’ रेखा ने भी जबाव दिया, ‘उम्मीद करती हूं कि कई सालों तक आपको पुरस्कार देती रहूं।’