अमिताभ बच्चन का घर छोड़कर जाना चाहती हैं ऐश्वर्या? जानिए सच्चाई

पिछले कुछ दिनों से फिल्म इंडस्ट्री में लोगों के बीच इस बात को लेकर चर्चा हो रही है कि एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और उनके पति अभिषेक बच्चन ‘जलसा’ छोड़ मुंबई में अपने लग्जरी अपार्टमेंट में शिफ्ट होने वाले हैं। अभी ये स्टार कपल अपने पिता अमिताभ बच्चन और मां जया बच्चन के साथ उनके घर जलसा में ही रह रहे हैं। हालांकि खबर है कि दोनों जल्द ही जलसा छोड़कर अपने नए फ्लैट में शिफ्ट हो सकते हैं लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि क्या सच में अभिषेक अपने माता-पिता को छोड़ ऐश्वर्या और आराध्या के साथ नए फ्लैट में शिफ्ट हो जाएंगे ?

करिश्मा कपूर से रिश्ता टूटने के बाद इस बात की काफी चर्चा हुई थी कि करिश्मा चाहती थीं कि अभिषेक और वह शादी के बाद परिवार से अलग अपार्टमेंट में रहें जो कि अभिषेक को बिलकुल मंजूर नहीं था।
अभिषेक अपने माता-पिता से बहुत प्यार करते हैं और चाहते हैं कि ऐश्वर्या और आराध्या भी हमेशा उनके साथ रहें। आपको बता दें कि अभिषेक और ऐश्वर्या ने मुंबई के एक पौश इलाके में 21 करोड़ रुपये एक लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा है। ये अपार्टमेंट 5500 वर्ग फुट में फैला है।