एयरटेल ने बीते शुक्रवार अपनी 5G सर्विस को झारखंड और बिहार में किया लॉन्च
भारत में 5G के लॉन्च के साथ ही देश की दो प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों ने भी अपने 5G सर्विस की लॉन्चिंग की घोषणा कर दी थी। इस लिस्ट में जियो और एयरटेल शामिल हैं। जहां जियों ने अब तक लगभर 100 शहरों में अपनी ट्रू 5G सर्विस पेश की, वहीं एयरटेल ने भी 25 से अधिक शहरों में अपनी 5G सर्विस पेश कर दी है। फिलहाल आज हम बात कर रहे हैं कि एयरटेल ने बीते शुक्रवार अपनी 5G सर्विस को झारखंड और बिहार में लॉन्च कर दिया है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
इन शहरों में शुरू हुई Airtel की 5G सुविधा
Airtel ने झारखंड और बिहार राज्य में अपनी 5G सेवाओं की शुरू कर दी है। बता दें कि कंपनी ने नवंबर में पहले ही जय प्रकाश नारायण हवाई अड्डे सहित पटना में 5G सर्विस की शुरुआत की। झारखंड में भी Airtel के 5G नेटवर्क ने रांची और जमशेदपुर शहर में अपनी जगह बना ली है। बता दें कि पिछले साल पटना में 5G सेवाएं शुरू करने के बाद एयरटेल ने अब मुजफ्फरपुर, बोधगया और भागलपुर में अपनी सुविधा का विस्तार कर दिया है।
झारखंड के इन जगहों पर है Airtel 5G सेवा
अगर हम झारखंड की बात करें तो आपको रांची रेलवे स्टेशन, मेन रोड, फिरयालाल चौक, लालपुर, हिनू चौक, हरमू, पिस्का मोड़, कांटा टोली, दीपा टोली, खेलगांव, बूटी मोड़, रांची में राजेंद्र चौक पर अब 5G सेवाएं मिलेंगी। इसके साथ ही जमशेदपुर में आप साकची मार्केट, बिस्टुपुर, टेल्को कॉलोनी, टाटानगर रेलवे स्टेशन, सोनारी, मैंगो-डिमना रोड, कदमा, पीएम मॉल, भुवनेश्वरी मंदिर क्षेत्र में भी एयरटेल के 5G नेटवर्क का अनुभव कर सकते हैं।
पूरे बिहार में है एयरटेल की 5G सुविधा
बिहार के मुजफ्फरपुर में यूजर्स को मिठनपुरा, मोतीझील, ब्रह्मपुरा, जुरन छपरा, रामदयालू, एमआईटी, SKMCH, चक्कर मैदान, बैरिया, सुतापट्टी, छता चौक, गोबरशाही और खबरा में 5जी नेटवर्क मिलेगा। वहीं बोधगया में कालचक्र मैदान, महाबोधि मंदिर, पछाटी, रॉयल रेजिडेंसी, बोधगया अस्पताल और दोमुहान रोड इलाके में भी 5G नेटवर्क उपलब्ध होगा। आप भागलपुर में कचहरी चौक, खलीफाबाद चौक, सराय, एसएम कॉलेज, तिलकामांझी चौक, उर्दू बाजार, यूनिवर्सिटी रोड, नाथ नगर में एयरटेल की 5G सेवा का अनुभव कर सकेंगे।
4G से 30 गुना अधिक है स्पीड
झारखंड और बिहार में 5G सेवाओं के लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए भारती एयरटेल के झारखंड, बिहार और ओडिशा के CEO अनुपम अरोड़ा ने कहा कि मैं रांची, जमशेदपुर, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और बोधगया में एयरटेल 5G प्लस के लॉन्च की घोषणा करते हुए रोमांचित हूं। इन शहरों में एयरटेल के ग्राहक अब अल्ट्राफास्ट नेटवर्क का अनुभव कर सकते हैं और मौजूदा 4G स्पीड की तुलना में 20-30 गुना तेज गति का लाभ ले सकते हैं।