JIO,VODA ,IDEA को कड़ी टक्कर देने के लिए यूजर्स के लिए एयरटेल ने कर दिया सब कुछ फ्री

देश की दिग्गज कंपनी एयरटेल ने टेलीकॉम मार्केट में लोगों को अपनी ओर अाकर्षित करने के लिए आज 159 रुपए का नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान जारी किया है. बता दें कि इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज़ाना नैशनल और लोकल 100 एसएमएस की सुविधा भी फ्री में मिल रही है. इतना हे नही 159 रु में कंपनी 3जी/4जी का 1जीबी डाटा भी आपको दें रही है.
आपको जानकारी के लिए बता दें कि AIRTEL का यह नया प्लान 21 दिनों की वैधता के साथ मौजूद है. हालांकि अगर यूजर्स का प्राइमरी कनेक्शन एयरटेल है तो उन्हें रोज़ाना 1जीबी डाटा मिलेगा, लेकिन अगर यह आपका टेम्परेरी कनेक्शन है, तो उन्हें सिर्फ 1जीबी डाटा मिलेगा जोकि 21 दिनों तक की वैधता तक वैलिड रहेगा.
बाजार में खबरें है कि यह नया प्लान जियो के 149 रुपए और वोडाफोन के 159 रुपए के प्लान को टक्कर देगा. वोडाफोन के 159 रुपए के प्लान में यूजर्स को 3जी/4जी का 1जीबी डाटा रोज़ाना मिलेगा. इसके अलावा अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स सहित रोजाना 100 मुफ्त एसएमएस की सुविधा भी इसमें मिल रही है. जबकि जियो के 149 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी के अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है.