Airtel ने 199 प्लान की बढाई कीमत, जानिए अब क्या है रेट…

भारती Airtel अपने पोस्टपेड सेगमेंट में कई प्लान्स ऑफर कर रही है। इसमें कुछ प्लान्स ऐसे हैं जो केवल कुछ चुनिंदा सर्क्लस में ही उपलब्ध कराए जा रहे हैं। कुछ समय पहले कंपनी ने जम्मू-कश्मीर के यूजर्स के लिए 199 रुपये का पोस्टपेड प्लान पेश किया था। लेकिन अब कंपनी ने बिना किसी नोटिस के ही इसकी कीमत को बढ़ा दिया है। अब यह प्लान 249 रुपये में लिया जा सकेगा।
Airtel के 249 रुपये की डिटेल्स: इस बात की जानकारी सबसे पहले Telecom Talk ने दी है। इस प्लान की कीमत 249 रुपये है। इस प्लान में यूजर्स को 25 जीबी डाटा उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही अनलिमिटिड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। इसके अलावा 100 SMS प्रतिदिन भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जैसा कि हमने आपको बताया है कि यह प्लान केवल जम्मू-कश्मीर के यूजर्स के लिए उपलब्ध है। ऐसे में कोई अन्य सर्कल के यूजर्स इस प्लान को एक्टिवेट नहीं करा पाएंगे।
यह भी पढ़ें: चंद्र ग्रहण की इन ट्रिक्स की मदद से ले सकेंगे खूबसूरत तस्वीरें
इसके अलावा कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर कुछ अन्य Infinity प्लान्स लिस्ट किए हुए हैं जिन्हें कंपनी बेस्ट सेलिंग प्लान्स बता रही है। इनकी कीमत 499 रुपये, 749 रुपये, 999 रुपये और 1,599 रुपये है। ये प्लान्स कई सर्क्लस में उपलब्ध है जिनमें दिल्ली-एनसीआर भी शामिल है।
499 रुपये के प्लान में यूजर्स को 75 जीबी 3G/4G डाटा दिया जा रहा है। इसमें रोलओवर सुविधा भी दी जा रही है। साथ ही अनलिमिटेड लोकल/एसटीडी और रोमिंग कॉल्स भी दी जा रही हैं। वहीं, Netflix का 3 महीने का सब्सक्रिप्शन और 1 साल का Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। वहीं, Zee5, Airtel Xtream का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
749 रुपये का प्लान 2 फ्री फैमिली एड-ऑन पैक है। इसमें 1 रेग्यूलर और 1 डाटा एड-ऑन कनेक्शन दिया जाएगा। इसमें यूजर्स को 125 जीबी 3G/4G डाटा दिया जा रहा है। इसमें रोलओवर सुविधा भी दी जा रही है। साथ ही अनलिमिटेड लोकल/एसटीडी और रोमिंग कॉल्स भी दी जा रही हैं। वहीं, Netflix का 3 महीने का सब्सक्रिप्शन और 1 साल का Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। वहीं, Zee5, Airtel Xtream का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
999 रुपये का प्लान 4 फ्री फैमिली एड-ऑन पैक है। इसमें 3 रेग्यूलर और 1 डाटा एड-ऑन कनेक्शन दिया जाएगा। इसमें यूजर्स को 150 जीबी 3G/4G डाटा दिया जा रहा है। इसमें रोलओवर सुविधा भी दी जा रही है। साथ ही अनलिमिटेड लोकल/एसटीडी और रोमिंग कॉल्स भी दी जा रही हैं। वहीं, Netflix का 3 महीने का सब्सक्रिप्शन और 1 साल का Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। वहीं, Zee5, Airtel Xtream का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।