Airtel ने पेश किया मॉनसून सरप्राइज ऑफर, मिलेगा 4G डेटा फ्री

रिलायंस जियो ने जो तूफान टेलीकॉम सेक्टर में आने के बाद पैदा किया था, उस आंधी में बाकी टेलीकॉम कंपनियां उजड़ते-उजड़ते बची हैं. लगातार जियो के बाजार में दबदबे को खत्म करने की कोशिश जारी है. इसी बीच जियो के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी एयरटेल ने एक नया मॉनसून सरप्राइज ऑफर पेश किया है. इसके तहत एयरटेल तीन महीने के लिए 30GB मोबाइल डेटा फ्री दे रही है.

Airtel ने पेश किया मॉनसून सरप्राइज ऑफर, मिलेगा 4G डेटा फ्री

एयरटेल मॉनसून सरप्राइज ऑफर के तहत 1 जुलाई से अगले तीन महीने तक अपने पोस्टपेड ग्राहकों को 30GB 4G डेटा फ्री में देगी. इस ऑफर में पोस्टपेड ग्राहकों को 10GB प्रति महीने के हिसाब से कुल 30GB डेटा देगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एयरटेल ने ग्राहकों को इस ऑफर की जानकारी ई-मेल के जरिए दी है.

ये भी पढ़े: अपने सोशल मीडिया फ्रैंड्स के साथ खेले BOWLING KING

इस ऑफर को पाने के लिए ग्राहकों को माई एयरटेल ऑफर में जाकर क्लेम करना होगा. बताया जा रहा है कि एयरटेल ने पोस्टपेड ग्राहकों के लिए अपने हॉलिडे सरप्राइज ऑफर को तीन महीने तक और बढ़ा दिया है और इसे ही मॉनसून ऑफर का नाम दिया है.

इस ऑफर को देखकर लगता है कि ये सीधे तौर पर जियो धन धना धन ऑफर को चुनौती देने के लिए पेश किया गया है. खैर, जो ग्राहक अभी जियो का इस्तेमाल कर रहे हैं वो शायद ही एयरटेल की तरफ लौटें लेकिन एयरटेल अपने ग्राहकों को कम से कम बचा कर रखने के लिए जरुर कामयाब हो सकता है.

Back to top button