Airtel का करोड़ों प्रीपेड ग्राहकों को बड़ा तोहफा! 6 महीने का मुफ्त मिल रहा है ये सब्सक्रिप्शन

एयरटेल अपने प्रीपेड यूजर्स को मुफ्त में एप्पल म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन दे रहा है। कंपनी ने एप्पल के साथ साझेदारी की है जिसके तहत एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए छह महीने के लिए एप्पल म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में लिया जा सकता है। यह ऑफर चुनिंदा प्लान्स के साथ रिचार्ज करने और एप्पल अकाउंट को लिंक करने के बाद रिडीम किया जा सकता है।
एयरटेल भारत में अपने करोड़ों प्रीपेड यूजर्स को Apple Music का सब्सक्रिप्शन फ्री में दे रहा है। दरअसल फरवरी में कंपनी ने Apple के साथ एक साझेदारी की घोषणा की थी, जिसके तहत Apple TV+ और कंपनी की म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस का फ्री एक्सेस एयरटेल के वाई-फाई और पोस्टपेड यूजर्स के लिए शुरू किया गया था। अब कंपनी ने एयरटेल के प्रीपेड प्लान्स पर भी इस ऑफर को लागू कर दिया गया है। यानी अब आप Airtel Thanks ऐप के जरिए इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं…
नहीं देना एक भी पैसा
अब तक कई एयरटेल प्रीपेड यूजर्स ने यह कन्फर्म किया है कि उन्हें Airtel Thanks ऐप पर Apple Music बिना किसी एक्स्ट्रा कॉस्ट के प्राप्त करें वाला बैनर दिखाई दिया है। जहां से आप छह महीने के लिए Apple Music का सब्सक्रिप्शन फ्री में ले सकते हैं।
हालांकि एक बार ऑफर खत्म होने के बाद अगर एयरटेल प्रीपेड यूजर म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस का इस्तेमाल जारी रखना चाहते हैं, तो उन्हें मंथली प्लान के लिए पैसे देने होंगे। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए एयरटेल यूजर्स को पहले चुनिंदा प्लान्स के साथ रिचार्ज करना होगा और इसके बाद अपने Apple अकाउंट को लिंक करके Airtel Thanks ऐप से इसे रिडीम करना होगा।
Apple Music के प्लान की कितनी है कीमत?
बता दें कि भारत में Apple Music के इंडिविजुअल प्लान का प्राइस 119 रुपये पर-मंथ है। जबकि फैमिली प्लान का प्राइस 179 रुपये पर-मंथ है लेकिन Apple का स्टूडेंट प्लान भारत में Apple Music स्ट्रीमिंग का सबसे किफायती तरीका है, जिसकी कीमत सिर्फ 59 रुपये है।
हालांकि, इस प्लान को लेने के लिए आपके पास वैध स्टूडेंट आईडी कार्ड होना बेहद जरूरी है। बता दें कि फ्री एप्पल म्यूजिक वाला ये ऑफर पहले सिर्फ एयरटेल के होम वाई-फाई और पोस्टपेड ग्राहकों के लिए ही था। जिसकी घोषणा कंपनी ने इस साल की शुरुआत में Apple TV+ के कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन के साथ की थी।