पाकिस्तान में विमान यात्रियों को बीच रास्ते में उतरा, कहा- अब आगे बस से जाओ

पाकिस्तान में शनिवार को विमान यात्रियों को अजीबोगरीब स्थिति का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान की सरकारी विमानन कंपनी का विमान गंतव्य से पहले उतर गया और यात्रियों को आगे की यात्रा बस से करने को कहा गया।विमान यात्रियों

जानकारी के अनुसार पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआइए) का विमान यूएई के अबु धाबी से पाकिस्तान के रहीम यार खान की उड़ान पर था। लेकिन वह लाहौर हवाई अड्डे पर उतर गया। इसका कारण दृश्यता कम होना बताया गया।

इसे भी पढ़े: अब इस देश ने भी WhatsApp को किया बैन…

जियो न्यूज के मुताबिक, एयरलाइन कर्मचारियों ने यात्रियों से आगे की यात्रा बस से करने की पेशकश की। लेकिन यात्रियों ने इसको ठुकरा दिया और विमान से उतरने से मना कर दिया। इसके बाद कर्मचारियों ने विमान का एयरकंडीशन बंद कर दिया जिससे बच्चों समेत यात्रियों को घुटन होने लगी।

गौरतलब है कि लाहौर से रहीम यार खान की दूरी 624.5 किलोमीटर है। यात्रियों ने कहा कि हमने एयरलाइंस से मुल्तान हवाई अड्डे तक पहुंचाने को कहा जो रहीम यार खान से 292 किलोमीटर दूर है।

Back to top button