बिहार में लगातार बिगड़ती जा रही वायु प्रदूषण की स्थिति, एक्यूआई 400 के पार 

बिहार में वायु प्रदूषण की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। पटना-दरभंगा समेत बिहार के 8 शहर देश में सबसे प्रदूषित हैं। पटना, बेगूसराय, भागलपुर, दरभंगा, बेतिया, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया और सीवान में बुधवार 14 दिसंबर को वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 400 के पार दर्ज किया गया। 

नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक बुधवार सुबह 10 बजे दरभंगा में सर्वाधिक 453 एक्यूआई दर्ज हुआ, जो कि खतरनाक श्रेणी में है। इसके अलावा बेगूसराय में 447, पूर्णिया में 439, मुजफ्फरपुर में 435, पटना में 423, समस्तीपुर में 417, सीवान में 415 और भागलपुर में 401 एक्यूआई दर्ज हुआ। मुंगेर, मोतिहारी, किशनगंज, आरा और अररिया में भी हवा बहुत खराब स्थिति में है। 

बिहार के सभी शहरों में 14 दिसंबर 2022 सुबह 10 बजे का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) यहां देखें-

शहरस्थानAQIहवा कैसी है
अररियाखरहिया बस्ती370बहुत खराब है
आराडीएम ऑफिस322बहुत खराब है
औरंगाबादगुरुदेव नगर150अच्छी नहीं है
बेगूसरायआनंदपुर447खतरनाक है
बेतियाकमलनाथ नगर420खतरनाक है
भागलपुरकचहरी चौक398बहुत खराब है
 मायागंज401खतरनाक है
बिहारशरीफडीएम कॉलोनी344बहुत खराब है
बक्सरसेंट्रल जेलडाटा नहीं है 
छपरादर्शन नगर371बहुत खराब है
दरभंगाटाउन हॉल453खतरनाक है
गयाकलेक्टर ऑफिस237खराब है
 करीमगंज295खराब है
 राज्य वन प्रशिक्षण संस्थानडाटा नहीं है 
हाजीपुरओद्योगिक क्षेत्र270 खराब है
कटिहारमिर्चाईबाड़ीडाटा नहीं है 
किशनगंजएसडीओ ऑफिस326बहुत खराब है
मंगुराहावन विभाग गेस्ट हाउस161अच्छी नहीं है
मोतिहारीगंडक कॉलोनी373बहुत खराब है
मुंगेरटाउन हॉल324बहुत खराब है
मुजफ्फरपुरबुद्दा कॉलोनी435खतरनाक है
 दाउदपुर कोठीडाटा नहीं है 
 डीएम ऑफिस389बहुत खराब है
पटनादानापुर डीआरएम ऑफिस357बहुत खराब है
 शिकारपुर हाई स्कूल346बहुत खराब है
 तारामंडल381बहुत खराब है
 मुरादपुर358बहुत खराब है
 राजबंशी नगर373 बहुत खराब है
 समनपुरा423खतरनाक है
पूर्णियामरियम नगर439खतरनाक है
राजगीरडांगी टोला258खराब है
सहरसापुलिस लाइनडाटा नहीं है 
समस्तीपुरडीएम ऑफिस417खतरनाक है
सासारामदादा पीर136अच्छी नहीं है
सीवानचित्रगुप्त नगर415खतरनाक है
Back to top button