लद्दाख में बर्फबारी से बंद हुआ मार्ग, तो वायुसेना बनी सहायक

बर्फबारी के चलते श्रीनगर-लेह राजमार्ग बंद होने के चलते लोगों को लद्दाख से श्रीनगर और जम्मू के बीच सफर करने में परेशानी हो रही है। इस बीच वायु सेना लोगों के लिए उम्मीद की किरण बनी हुई है।

22 जनवरी से ‘कारगिल कूरियर’ सेवा शुरू की गई है। सोमवार को इसके जरिये 260 यात्रियों को एयरलिफ्ट किया गया। वहीं, 22 जनवरी से अब तक 1,551 यात्रियों को एयरलिफ्ट किया गया है।

कारगिल कूरियर सेवा फंसे हुए यात्रियों की सुविधा के लिए जम्मू और श्रीनगर के बीच सप्ताह में तीन दिन और श्रीनगर और कारगिल के बीच सप्ताह में दो बार चलती है।

एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को कारगिल कूरियर में कुल 260 यात्रियों को एयरलिफ्ट किया। जबकि, 113 यात्रियों को श्रीनगर से कारगिल और अन्य 93 यात्रियों को जम्मू से कारगिल पहुंचाया गया। 38 को कारगिल से श्रीनगर और 16 अन्य को दो अलग-अलग विमानों में कारगिल से जम्मू पहुंचाया गया।

Back to top button