Vivo Y300 जल्द मारेगा भारत में एंट्री, कंपनी ने टीज किया डिजाइन
वीवो ने अपकमिंग Vivo Y300 का भारत लॉन्च कन्फर्म कर दिया है। ब्रांड ने आधिकारिक तौर पर फोन का डिजाइन टीज किया है। कुछ दिन पहले इसे BIS सर्टिफिकेशन पर देखा गया था, जहां इसके स्पेक्स की डिटेल मिली थी। इस फोन को कंपनी अपनी Y सीरीज में लेकर आ रही है। जिसमें पहले से वीवो Y300 प्रो और वीवो Y300 प्लस मौजूद हैं। इस फोन के मिड-रेंज में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
वीवो Y300 इंडिया लॉन्च कन्फर्म
वीवो ने अपकमिंग स्मार्टफोन को अपने एक्स हैंडल पर टीज किया है। जहां इसके डिजाइन की झलक देखने को मिली है। वीवो Y300 में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप होगा जिसमें सभी सेंसर और LED फ्लैश वर्टिकल होंगे। यह वीवो Y200 से अलग है, जिसमें दो सेंसर और LED फ्लैश के लिए स्क्वेयर आकार का कैमरा मॉड्यूल है।
ऐसा हो सकता है कि वीवो भारत में Y300 5G को रीब्रांडेड V40 लाइट के रूप में लॉन्च कर रहा हो। यह केवल एक टीजर है, इसलिए फोन के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता।
एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन
वीवो ने अभी तक अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में डिटेल नहीं दी है, लेकिन इसमें सोनी IMX882 पोर्ट्रेट कैमरा और AI ऑरा लाइट होने की बात कही गई है। फोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हो सकता है। वीवो Y300 कथित तौर पर तीन कलर ऑप्शन में एंट्री लेगा, जो कि टाइटेनियम सिल्वर, एमराल्ड ग्रीन और फैंटम पर्पल में टाइटेनियम हैं। अगर वीवो Y300 असल में V40 लाइट का रीब्रांडेड वर्जन है। इसमें बहुत सी खूबियां वी40 के जैसी ही ऑफर की जा सकती हैं।
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 SoC।
5000mAh की बैटरी, 80W फास्ट चार्जिंग।
6.67-इंच 120Hz AMOLED डिस्प्ले।
50MP + 8MP का रियर कैमरा, 32MP का फ्रंट कैमरा।
Vivo Y300 Plus: स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले- फोन में 6.78 इंच फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जो 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट और 2400 X1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन को सपोर्ट करती है। इसमें वाटरड्रॉप नॉच भी है।
प्रोसेसर- स्मार्टफोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट परफॉर्मेंस के लिए लगाया गया है। जिसे एड्रेनो जीपीयू के साथ जोड़ा गया है।
कैमरा- इसमें रियर पैनल पर 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए 32MP का सेंसर मिल रहा है।