AIMIM प्रत्याशी पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप

किशनगंज जिले की बहादुरगंज विधानसभा सीट से AIMIM प्रत्याशी तौसीफ आलम के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई बहादुरगंज अंचलाधिकारी के लिखित आवेदन पर की गई है। आरोप है कि हाल ही में हुई एक चुनावी जनसभा के दौरान तौसीफ आलम के एक सहयोगी द्वारा समर्थकों को पैसे बांटे जा रहे थे। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।
इसके अलावा, एक अन्य वायरल वीडियो में तौसीफ आलम अपने पिछले कार्यकाल की घटनाओं का जिक्र करते दिख रहे हैं। वीडियो में उन्होंने जनता की सुरक्षा और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने की बात कही थी, लेकिन इसमें कुछ शब्दों के इस्तेमाल को लेकर राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है।
इन वीडियो के सामने आने के बाद विपक्षी दलों ने इसे चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए जिला प्रशासन से जांच की मांग की थी। इस पर जिला पदाधिकारी विशाल राज ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए अंचलाधिकारी को जांच के निर्देश दिए थे। थाना अध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि जांच में मामला सही पाया गया, जिसके बाद अंचलाधिकारी ने बहादुरगंज थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। इसके आधार पर कांड संख्या 426/25 दर्ज कर ली गई है और पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है।





