एम्स दिल्ली ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकाली भर्ती
एम्स दिल्ली ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली है। संस्थान इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 42 पदों पर नियुक्तियां करने जा रहा है। इन पदों के लिए फिलहाल आवेदन की प्रक्रिया चल रही, जो कि कल 05 अक्टूबर, 2024 को समाप्त हो जाएगी। इसलिए, जो कैंडिडेट्स इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने के इच्छुक होने के साथ-साथ योग्य भी हैं, वे अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट https://aiims.edu पर जाकर नोटिफिकेशन देखना होगा।
AIIMS Delhi Assistant Professor Recruitment 2024: वैकेंसी डिटेल्स
कुल पद- 42, यूआर- 17, ईडब्लूएस- 02, ओबीसी- 12, एससी- 09, एसटी 02
AIIMS Delhi Assistant Professor Recruitment 2024: ये हैं अहम तिथियां
एम्स दिल्ली असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए आवेदन शुरुआत होने की तिथि- 21 सितंबर 2024
एम्स दिल्ली असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि-05 अक्टूबर 2024
ऑफिशियल वेबसाइट- aiims.edu./index.php/en
AIIMS Delhi Assistant Professor Recruitment 2024: इन बातों का रखें ध्यान
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों केा सलाह दी जाती है कि अप्लाई करने से पहले एजुकेशन क्वालिफिकेशन सहित पद से जुड़े अन्य नियमों को अच्छी तरह से पढ़ लें और उसके बाद ही आवेदन करें, क्योंकि वैकेंसी से जुड़े नियमों और शर्तों का पालन नहीं करने वाले कैंडिडेट्स के एप्लीकेशन फॉर्म एक्सपेट ही नहीं किए जाएंगे।
AIIMS Delhi Assistant Professor Recruitment 2024: ये देनी होगी फीस
असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती करने के इच्छुक जनरल/ ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3000 रुपये शुल्क देना होगा। ईडब्लूएस/एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 2400 और पीडब्लूडी कैटेगिरी के कैंडिडेट्स कोई शुल्क नहीं देना होगा।