Ahaan Panday और अनीत पड्डा की Saiyaara क्यों बनी बॉक्स ऑफिस सेंसेशन?

कहते हैं फिल्म निर्देशक अगर अपनी ऑडियंस की नब्ज जानता है, तो उसकी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर हिट होने से कोई नहीं रोक सकता। ऐसा ही कुछ किया है मोहित सूरी ने, अपनी सफल फिल्मों की लिस्ट में उन्होंने ‘सैयारा’ का नाम भी शामिल कर लिया है। एक तरफ जहां बॉलीवुड की ‘सिकंदर’ से लेकर ‘हाउसफुल 5’ और सितारे जमीन पर बिग बजट फिल्में दर्शकों को थिएटर तक खींचकर लाने में असफल रही हैं, तो वहीं अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भूचाल लाई है।
‘सैयारा’ की खास बात ये ही कि इस फिल्म के आंकड़े मेकर्स की तरफ से बढ़ा चढ़ाकर नहीं बताए गए हैं, बल्कि सभी ऑर्गेनिक हैं। फिल्म को जो भी देखकर थिएटर से बाहर आ रहा है, इसकी तारीफ ही कर रहा है। यही वजह है कि फिल्म ने पहले ही वीकेंड पर 83 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया और मंडे तक 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई। छावा के बाद ये साल की दूसरी फिल्म है, जिसके लिए दर्शकों में एक अलग ही क्रेज है। डेब्यू स्टार की ये फिल्म क्यों बॉक्स ऑफिस सेंसेशन बन चुकी है, बारीकियों से जानते हैं इसके कुछ कारण।
रोमांस की बॉलीवुड में फिर आई बहार
आज के समय में कितनी भी एक्शन, हॉरर कॉमेडी फिल्में बन जाए, लेकिन हिंदी फिल्मों का कोर रोमांस ही रहा है। यशराज ने ही दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे, सिलसिला जैसी कई पैशनेट लव स्टोरी हिंदी ऑडियंस को दी हैं। बॉलीवुड फिल्मों में रोमांस ने हमेशा वर्क किया है फिर चाहे आप ऋषि कपूर की फिल्म बॉबी की बात करें, अनु अग्रवाल की ‘आशिकी’ या फिर शाहिद कपूर की ‘कबीर सिंह’ और रणबीर कपूर की रॉकस्टार। प्यार के लिए बॉलीवुड फिल्मों में हीरो ने क्या-क्या पापड़ बेले हैं, उसी इमोशन को वापस सैयारा ने वापस जगाया है। इसमें हीरो और हीरोइन के बीच इंटेंस लव स्टोरी दर्शकों को थिएटर तक खींचकर लाई और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की।
बिना शोरगुल के यशराज ने की मार्केटिंग
आजकल एक्टर्स मूवी के पर्दे पर आने से कई महीनों पहले से ही उसके प्रमोशन में जुट जाते हैं, जिसकी वजह से ऑडियंस को ये अंदाजा हो जाता है कि फिल्म में शायद वह बात नहीं है। इसके अपोजिट यशराज ने ऐसा कुछ नहीं किया। न वह किसी सिटी टूर पर निकले और न ही उन्होंने किसी शो पर जाकर इसका प्रमोशन किया। उन्होंने फिल्म की मार्केटिंग सिर्फ सोशल मीडिया पर की वो भी टीजर-ट्रेलर और गाने के साथ। सबसे खास बात ये है कि मोहित सूरी के अलावा एक्टर्स ने भी सैयारा के बारे में कोई बात नहीं की, जिसने मूवी देखने की एक्साइटमेंट को बरकरार रखा।
कम स्क्रीन पर किया रिलीज
कहते हैं कहानी अच्छी हो तो एक स्क्रीन भी दर्शकों को खींचकर लाने के लिए काफी है, यही रणनीति मोहित सूरी और यशराज ने अपनाई। हाउसफुल 5 और सितारे जमीन पर फिल्मों को जहां सिंगल और मल्टीप्लेक्स में कई 3000 से ज्यादा की स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया, तो वहीं ‘सैयारा’ को सिर्फ 1750 स्क्रीन पर रिलीज किया, जो मेकर्स के फेवर में रहा।
Gen-Z को मिला हिंदी फिल्मों का न्यू क्रश
इस बात को आप बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं कर सकते कि इंडियन सिनेमा में अल्लू अर्जुन और राम चरण जैसे कितने भी एक्शन स्टार आ जाए, लेकिन चॉकलेटी ब्वॉय की तलाश फैंस की खत्म नहीं होती। ऋषि कपूर से लेकर रणबीर कपूर और वरुण धवन जैसे सितारों को समय-समय पर बॉलीवुड के चॉकलेटी ब्वॉय का टैग मिला। अब ये लवर ब्वॉय का टैग अहान पांडे के पास चला गया है, जो जेन-जी के न्यू क्रश हैं। इब्राहिम अली-आर्यन खान के मुकाबले अहान पांडे Gen-z के नए क्रश इसलिए भी बने, क्योंकि लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर नहीं, बल्कि सीधा पर्दे पर देखा।
मोहित सूरी के कहानी कहने का अंदाज
लव स्टोरी तो कई मेकर्स इंडस्ट्री में बनाते हैं, लेकिन जो अंदाज मोहित सूरी का है, उसे पकड़ना वाकई मुश्किल है। आरोही और राहुल की ‘आशिकी’ लोग अभी तक नहीं भूले हैं कि मोहित सूरी ने क्रिश और वाणी का दिल कचोटने वाली कहानी लोगों के सामने लेकर हाजिर हुए। मोहित सूरी की फिल्मों की कहानी लोगों को पसंद आने की वजह ये भी है कि वह लोगों को रियलिटी के करीब रखती हैं। कई मेकर्स जहां फिल्मों में लव स्टोरी को फेयरीटेल बताते हैं, तो वहीं मोहित सूरी इस चीज से कनेक्ट करते हैं कि हर प्यार को मंजिल नहीं मिलती।
सैयारा के गाने दिल छू लेने वाले
आजकल फिल्मों में जिस तरह से पुराने गाने को रीमिक्स बनाकर ऑडियंस के सामने पेश करने का नया ट्रेंड चला है, उससे वह काफी खफा हो जाते हैं। हालांकि, सैयारा के गाने ऐसे नहीं हैं। उन्होंने अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म के गाने बनाने के लिए मिथुन से लेकर सचेत-परंपरा, विशाल मिश्रा, फहीम अब्दुल्ला और तनिष्क बागची जैसे लोगों को चुना, जो सोलफुल गानों के लिए फेमस है। मूवी के गाने लोगों को बेहद पसंद आ रहे हैं।
यशराज की लिगेसी
आदित्य चोपड़ा भले ही धूम जैसी फिल्मों के साथ एक्शन और टाइगर 3 और वॉर 2 जैसी मूवीज के साथ अपना यूनिवर्स बना रहे हों, लेकिन यशराज के DNA में ही रोमांस है। रब ने बना दी जोड़ी से लेकर बैंड बाजा बरात, दिल वाले दुलहनियां ले जाएंगे, दिल तो पागल है और वीर-जारा। आजतक रोमांस की सबसे प्यारी परिभाषा यश चोपड़ा ने ही लोगों को सिखाई हैं और ‘सैयारा’ से एक बार फिर से ये साबित हो गया है कि रोमांस में यशराज का हाथ कोई नहीं पकड़ सकता।