कृषि बिल: किसानों को कानूनों में उलझाकर रखा गया, किसान के कंधे पर बंदूक रखकर चला रहे झूठे लोग

​नई दिल्ली। भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर आज प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया है। कृषि बिल को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से हमारी सरकार ने युवा और किसानों के लिए कुछ ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि लोगों के जीवन में सरकार जितना कम हस्तक्षेप करेगी, उतना बेहतर होगा। आजादी के कई दशकों बाद तक किसानों के नाम पर कई नारे लगे, किन्तु उनके नारे खोखले थे।

कृषि बिल: किसानों को कानूनों में उलझाकर रखा गया, किसान के कंधे पर बंदूक रखकर चला रहे झूठे लोग

पीएम मोदी ने कहा- रोजाना 10 लाख इजाफा होगे टेस्ट

पीएम मोदी ने कहा कि कृषि विधेयक से छोटे किसानों को सबसे अधिक लाभ होगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब किसान की मर्जी है कि वो कहीं पर भी उपज बेचे, जहां पर किसान को अधिक भाव मिलेगा वो वहां अपनी फसल बेच सकेगा। भाजपा के कार्यकर्ताओं को सरल भाषा में किसानों को समझाना होगा। पीएम मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने किसानों से झूठ बोला, अब वो किसान के कंधे पर बंदूक रखकर चला रहे हैं। ये लोग झूठ फैलाकर किसान को गुमराह कर रहे हैं।

हमे अगले साल की शुरुआत में कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल का अधिकार मिल सकता है: एंथनी फॉसी

पीएम मोदी ने आगे कहा कि कुछ लोगों ने खुद के हित को राष्ट्रहित से ऊपर रखा। किसानों को कानूनों में उलझाकर रखा गया, जिसके कारण वो अपनी फसल कहीं बेच नहीं पा रहा था। पीएम मोदी ने कहा कि हमने MSP में रिकॉर्ड इजाफा दर्ज किया है। अबतक एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा किसानों को दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि UPA सरकार ने केवल 20 लाख करोड़ का ऋण किसानों को दिया था, किन्तु हमारी सरकार ने 35 लाख करोड़ से अधिक का ऋण दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button