आगरा में कोहरे की मार: नहीं सुधर रही ट्रेनों की रफ्तार

उत्तर प्रदेश के आगरा में कोहरे के कारण रविवार को भी करीब 30 ट्रेनों का संचालन गड़बड़ रहा। सुपरफास्ट ट्रेनें भी पैसेंजर ट्रेनों की रफ्तार से भी धीमी गति से चल रही हैं। स्टेशनों पर यात्री घंटों इंतजार से परेशान हैं। सबसे ज्यादा लेट हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस रही। आगरा कैंट स्टेशन पर यह 14.43 घंटे देरी से पहुंची। वहीं जयपुर-अयोध्याधाम खातीपुरा आस्था विशेष ट्रेन का आगरा फोर्ट स्टेशन पर 10 मिनट का ठहराव भी शुरू हो गया।

रेलवे वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि कोहरा होने से ट्रेनों की गति प्रभावित हो रही है। रानी कमलापति स्टेशन-हजरत निजामुद्दीन शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस 13.06 घंटे, हैदराबाद-नई दिल्ली तेलंगाना एक्सप्रेस 13 घंटे, हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति स्टेशन शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस 11 घंटे, कोलकाता-बीकानेर जंक्शन प्रताप एक्सप्रेस 9 घंटे देरी से आगरा कैंट स्टेशन पर आईं।

योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस 10.29 घंटे, नई दिल्ली-हैदराबाद तेलंगाना एक्सप्रेस 12 घंटे, नई दिल्ली-त्रिवेंद्रम केरला एक्सप्रेस 9 घंटे, हजरत निजामुद्दीन-हैदराबाद दक्षिण एक्सप्रेस 6.38 घंटे, मुंबई सीएसटी-फिरोजपुर कैंट पंजाब मेल 5.41 घंटे, पटना-कोटा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 5.45 घंटे देरी से पहुंची।

इसके अलावा श्रीगंगानगर-नांदेड़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस 5.12 घंटे, हैदराबाद-हजरत निजामुद्दीन दक्षिण एक्सप्रेस 4.19 घंटे, हावड़ा-बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस और नई दिल्ली चेन्नई तमिलनाडु एक्सप्रेस 4-4 घंटे देरी से स्टेशन पर पहुंचीं। रानी कमलापति स्टेशन-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस 3.31 घंटे से आगरा कैंट स्टेशन आई।

Back to top button