आगरा: जीएसटी अधिकारी बनकर आए, कारीगर से ठग ले गए 27 किलो चांदी

आगरा के एमएम गेट थाना क्षेत्र में ठगों ने जीएसटी अधिकारी बनकर चांदी कारीगर को निशाना बनाया। उसे डराकर करीब 27 किलो चांदी लेकर भाग गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचानने की कोशिश कर रही है।
जगदीशपुरा के मारुति एस्टेट एंक्लेव फेज-2 निवासी राजेंद्र कुमार चांदी की घिसाई करते हैं। उन्होंने बताया कि एक हफ्ते पहले वह सेब का बाजार स्थित एक फर्म से घिसाई के लिए चांदी ले गए थे। 13 मार्च को वापस देने के लिए बाइक से दोपहर 12:45 बजे घर से निकले। रास्ते में राजश्री टॉकीज के पास दो ठगों ने उनकी बाइक के सामने अपनी बाइक लगा दी। कहा कि हम जीएसटी अधिकारी हैं। कहां जा रहे हो, थैले में क्या है, चेक कराओ। विरोध पर धमकाया और थैले व डिगी में सामान चेक किए।
चांदी देख बोले ये क्या है। इसके कागज दिखाओ। उन्होंने अपने मालिक को बताने के लिए फोन निकाला। इस पर ठगों ने कहा कि बचना चाहते हो तो चांदी का थैला इधर रख दो। तुम मालिक को जाकर अपने साथ लेकर आना। उन्होंने थोड़ा आगे जाकर मालिक को फोन किया। तुरंत लौटा तो ठग चांदी भरा थैला लेकर जा चुके थे। पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज देखा जा रहा है।