आगरा आ रहीं ‘द कपिल शर्मा’ शो की चिंकी-मिंकी, गोविंद पंसारी की शाखा का करेंगी उद्घाटन

‘द कपिल शर्मा’ शो से मशहूर हुईं चिंकी-मिंकी 25 जनवरी को आगरा आ रही हैं। वे यहां विजय नगर कॉलोनी स्थित गोविंद पंसारी की शाखा का उद्घाटन करेंगी।

आगरा के बेलनगंज से निकलकर अब गोविंद पंसारी पॉश इलाकों में भी अपनी पकड़ बनाने जा रहे है। वर्ष 2010 के बाद गोविंद पंसारी की विजय नगर कॉलोनी में ये तीसरी शाखा है, जिसका उद्घाटन करने के लिए ‘द कपिल शर्मा’ शो की चिंकी-मिंकी आ रही हैं। इसका शुभारंभ 25 जनवरी को होगा।

गोविंद पंसारी के मालिक दीपक अग्रवाल ने बताया कि चिंकी-मिंकी उनके शोरूम का उद्घाटन करने के साथ ही यहां ग्राहकों के साथ खरीदारी भी करेंगी। बताया कि बेलनगंज में पिछले 108 वर्षों से उन्होंने ग्राहकों के बीच अपनी विशेष पहचान बनाई है। इसका फायदा उन्हें मिल रहा है। अपने दादा कन्नूमल पंसारी और पिता गोविंद पंसारी की विरासत को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने आज के युग के हिसाब से इस व्यवसाय को नई पहचान देने की कोशिश की है।

पंसारी शब्द आते ही जहां एक घनी परचून की दुकान की छवि दिमाग में आती है, वैसा ही दृश्य उनके नवीनत शोरूम में भी देखने को मिलेगा। यहां पर घरेलू सामान के अलावा जड़ी बूटियां जैसे मुलैटी, अलसी के बीज, अश्वगंधा भी पैकिंग में मिलेगा। उनके यहां से ऑनलाइन शॉपिंग की व्यवस्था भी ग्राहकों को दी जा रही है। जल्द ही एक एप लांच हो रहा है, जिसे उनकी खुद की बेटी ही तैयार कर रही हैं। इस एप के जरिए गोविंद पंसारी लोगों में अपनी पकड़ को और भी मजबूत बनाएगा।

बादाम तेल की कर सकते हैं जांच
दीपक अग्रवाल ने बताया कि उनकी प्राथमिकता ग्राहकों को शुद्धता परोसना है। यही वजह है कि आगरा में वे पहले ऐसे पंसारी हैं, जिनके यहां बादाम, सोयाबीन और अखरोट जैसे तेलीय पदार्थों की जांच के लिए मशीन भी उपलब्ध है। यदि किसी ग्राहक को कोई संशय है, तो वो इनकी जांच भी करा सकते हैं।

Back to top button