AGR पर राहत की खबर से Vi के शेयर में जोरदार उछाल, दूरसंचार विभाग के प्रस्ताव पर PMO लेगा फैसला

शुक्रवार के बाद सोमवार को भी वीआई के शेयर में अच्छी खासी तेजी देखने को मिल रही है। इसका शेयर (Vodafone Idea share price today) आज 7.5 फीसदी तक बढ़ा है। एजीआर पर राहत की खबर से इसे सहारा मिल रहा है। दूरसंचार विभाग ने इस मामले में केंद्र सरकार के सामने प्रस्ताव रखा है।
आज Vi (Vodafone Idea) के शेयर में 7.5 फीसदी तक की तेजी आई। इससे इस शेयर (Vodafone Idea Share Price Today) में दो दिनों की तेजी 13 फीसदी से अधिक हो गयी है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ऑफिस (पीएमओ) वीआई के लिए AGR (एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू) पर राहत देने के प्रस्ताव पर फैसला लेने के लिए तैयार है।
NSE पर वीआई का शेयर फ्लैट 7.07 रु पर खुला और कारोबार के दौरान 7.60 रु तक उछला। फिलहाल 3 बजे इसका शेयर (Vodafone Idea Shares) 0.33 रु या 4.67 फीसदी की मजबूती के साथ 7.40 रु पर है।
दूरसंचार विभाग का राहत प्रस्ताव
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीएमओ को दूरसंचार विभाग (DoT) से एक अनौपचारिक नोट मिला, जिसमें कर्ज में डूबी वीआई के लिए कई राहत विकल्पों का प्रस्ताव दिया गया। DoT की तरफ से सुझाए गए विकल्पों में बकाया राशि (AGR) के भुगतान पर दो साल की और रोक शामिल है, जो फिलहाल भी वीआई के लिए लागू है।
बता दें कि पीएमओ इस बारे में फैसला लेगा कि इन राहत उपायों को आगे बढ़ाया जाए या नहीं।
वीआई को और समय देने की मांग
रिपोर्ट में कहा गया है कि दूरसंचार विभाग ने वोडाफोन आइडिया को बकाया चुकाने के लिए अधिक समय देने का प्रस्ताव रखा है। अन्य प्रस्तावों में सालाना छोटी-छोटी पेमेंट और एजीआर पेमेंट पर पेनल्टी और ब्याज में छूट देना भी शामिल है।
वीआई पर कुल कितना बकाया
वोडाफोन आइडिया बकाया राशि से जूझ रही है। इस पर लगभग 83,400 करोड़ रुपये का बकाया एजीआर है, जिसमें मार्च 2025 से लगभग 18,000 करोड़ रुपये की सालाना पेमेंट फिक्स है। सरकार के लिए वीआई पर कुल बकाया लगभग 2 लाख करोड़ रु है, जिसमें जुर्माना और ब्याज शामिल है।