बड़े परदे पर एक बार फिर इस धमाकेदार फिल्म से वापसी कर रहे हैं गोविंदा

एक दौर था जब बॉलीवुड में कॉमेडी किंग गोविंदा का दबदबा चलता था. लेकिन अब वक्त बदल गया है. वो काफी समय से फिल्मों से दूर हैं. हाल ही में उनकी फिल्म ‘आ गया हीरो’ जरूर रिलीज हुई थी लेकिन वो भी बस बॉक्स ऑफिस पर आई और गई जैसे थी. लेकिन अब गोविंदा के चाहनेवालो के लिए एक खुश खबर सामने आई है. क्योंकि एक बार फिर गोविंदा बड़े परदे पर धमाल मचाते दिखाई देंगे. दरअसल फिल्म डॉली की डोली के डायरेक्टर अभिषेक डोगरा अब एक नई कॉमेडी फिल्म डायरेक्ट करने जा रहे है जिसका नाम ‘फ्राई-डे’ बताया जा रहा है. इसी फिल्म के लिए गोविंदा को साईन किया गया है.Again on the big screen

हमारी सहयोगी वेबसाइट बॉलीवुडलाइफ.कॉम के मुताबिक अभिषेक डोगरा ने फिल्म को लेकर बताया कि हम फिल्म में दो दमदार लेखकों राजीव और मनु को एक साथ लेकर आ रहे हैं, ये दोनों ही कॉमेडी फिल्में लिखने में माहिर हैं. इस फिल्म में गोविंदा के साथ एक्टर वरुण शर्मा भी दिखाई देंगे.

इसे भी पढ़े: तैमूर की तरह सोहा की बेटी का नाम भी है कुछ ऐसा…

तो वहीं गोविंदा भी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. गोविंदा ने इसे एक कमाल की स्क्रिप्ट माना है, जो दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोट-पोट कर देगी. फिलहाल फिल्म की हिरोइन कौन होगी ये अभी तक तय नहीं हो पाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button