लगातार 3 रेप से हिला हरियाणा, जींद के बाद पिंजौर में छात्रा के साथ ‘निर्भया’ जैसी दरिंदगी

हरियाणा में लोहड़ी और मकर संक्रांति के पर्व पर रेप की तीन घटनाएं अंजाम दी गई। दो में दरिंदगी के बाद हत्या कर दी गई, वहीं एक मौत से जूझ रही है। पहली घटना जींद में अंजाम दी गई थी। 13 जनवरी की सुबह एक लड़की का शव मिला। वह 10वीं की छात्रा था और कुरुक्षेत्र के ईस्माइलाबाद के गांव की रहने वाली थी।
उसे 10 जनवरी को अगवा किया था और गैंगरेप के बाद मारकर जींद में फेंक दिया गया। इतना ही नहीं, उसके साथ दिल्ली की ‘निर्भया’ जैसी दरिंदगी की गई थी। उसके प्राइवेट पार्ट में रॉड घुसा दी गई थी, जिससे उसकी लीवर फट गया और मौत हो गई। मामले में पुलिस ने एक आरोपी की पहचान कर ली है।
वहीं मृतका के पिता का बयान भी सामने आया। उन्होंने कहा कि मेरी बेटी जिन्होंने अगवा की और फिर उसके साथ इतनी दरिंदगी की, उन्हें सजा मिलनी चाहिए। मेरी बेटी को न्याय मिलना चाहिए। अगर पुलिस और प्रशासन पूरी ईमानदारी से अपनी ड्यूटी निभाएंगे तो इस तरह की घटना आगे कभी नहीं होगी।
पानीपत में 12 साल की बच्ची से गैंगरेप, गला घोंट कर मारा
पानीपत में 12 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप