शादी के बाद मायके का मोह, विदा होने को तैयार नहीं थी दुल्हन
हमारे समाज में शादी का बहुत महत्व है. शादी के बाद जब लड़की का पिता कन्यादान करता है, तो वो पल भावुक कर देने वाला होता है. ऐसा माना जाता है कि पिता कन्यादान करने के बाद अपनी बेटी को उसके पति के साथ जिंदगी बिताने के लिए छोड़ देता है. इसके बाद सुबह-सुबह जब लड़कियां विदा होती हैं, तो उस दौरान खूब रोती हैं. यह सोचकर कि अब से इस घर में वो पराई हो जाएंगी और जिसके साथ जा रही हैं, उसका घर इनका अपना हो जाएगा. ऐसे में कई बार लड़कियां बहुत ज्यादा भावुक हो जाती हैं. ऐसा ही एक वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं, जिसमें शादी के बाद दुल्हन को मायके का मोह सता रहा है और वो विदा होने को तैयार नहीं है. ऐसे में भाई अचानक उसे गोद में उठाता है और जबरन कार के अंदर बैठा देता है. ऐसा लगता है मानो उसने आलू के बोरे को उठाकर गाड़ी के अंदर पटक दिया. हालांकि, भाई जानता है कि दुल्हन को अब पति के साथ जाना है, इसलिए उसने कठोर मन से ऐसा किया होगा.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि शादी के बाद दुल्हन की विदाई का वक्त है. घर वाले दुल्हन को लेकर दरवाजे से बाहर आते हैं. सबसे पहले घर से कुछ बच्चे निकलते हैं. इसके बाद कुछ महिलाएं और लड़कियां बाहर आती हैं. फिर दुल्हन को पकड़े कुछ और महिलाएं बाहर तरफ निकल रही होती हैं. इस दौरान दुल्हन जोर-जोर से रो रही है. उसे मायके का मोह सता रहा है. वो घर से बाहर निकलने को तैयार नहीं है. दो लोग उसे बाहर लाने की कोशिश करते हैं, तो दुल्हन बोलती है कि मैं नहीं जाउंगी. बाबा-बाबा कहकर वो जोर-जोर से रोते हुए चिल्ला रही है. तभी बाहर टोपी पहना दुल्हन का भाई उसे गोद में ऐसे उठा लेता है, मानो किसी आलू के बोरी को उठा रहा हो. पीछे उसका पिता रो रहा है. लेकिन दुल्हन का भाई उसे खींचकर गाड़ी में जाकर बैठा देता है. लड़की गाड़ी में बैठने को तैयार नहीं होती, फिर भी उसे धकेलकर भाई बैठाता है. फिर विदाई हो जाती है.
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @likablevideos नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 3 करोड़ 34 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, इस वीडियो को अब तक 8 लाख 84 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है, तो 21 लाख से ज्यादा बार इसे शेयर किया गया है. इसके अलावा 10 हजार से ज्यादा कमेंट्स आए हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए नीर नाम के शख्स ने लिखा है कि दुल्हन विदाई के वक्त जिस तरह से रो रही है, उसे देखकर आसपास की लड़कियों में दहशत का माहौल है. जेनिफर नाम की महिला ने कमेंट कर लिखा है कि यह दिखलाता है कि शादी के लिए किसी पर दबाव नहीं डालना चाहिए, जब तक वो खुद इसके लिए तैयार न हो. यह बहुत बुरा है. मैं ईश्वर को धन्यवाद देती हूं, जो मुझे अच्छा पैरेंट्स दिए. एक ने लिखा है कि भाई को तो देखो, ऐसा लग रहा है जैसे आलू की बोरी को उठाकर पटक रहा हो. वहीं, कई लोगों ने इसे जबरदस्ती की शादी बतलाया.