साल की पहली बर्फबारी के बाद दिखा औली का मनमोहक नजारा

उत्तराखंड में मौसम पल पल बदल रहा है। बुधवार शाम को प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू हुई जो गुरुवार तड़के तक होती रही। वहीं, औली में इस साल की पहली बर्फबारी हुई। तड़के जब बर्फबारी रुकी तो औली की वादियां और भी ज्यादा मनमोहक और खूबसूरत नजर आईं। वहीं, पर्यटकों ने भी खूबसूरत वादियों का जमकर लुत्फ उठाया।
गुरुवार को पहाड़ से मैदान तक दिन की शुरुआत हल्की धूप के साथ हुई। पहाड़ में शीतलहर और मैदान में कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है। दिन में हालांकि हल्की धूप कुछ राहत दे रही है, लेकिन सुबह और शाम को कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों की चोटियां लंबे समय के बाद बर्फ से सफेद हो गई हैं। औली में भी बर्फबारी होने से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल गए हैं।
चमोली में 12 दिसंबर को औली तक बर्फबारी हुई थी, लेकिन उसके बाद मौसम तो कई बार बदला, लेकिन बारिश और बर्फबारी नहीं हुई। जिससे ऊंची चोटियां बर्फविहीन हो गईं थीं।
इससे जहां पर्यटन कारोबारियों में मायूसी छाई रही, वहीं सेब सहित अन्य मौसमी फसलों के काश्तकारों की भी चिंता बढ़ गई थी। बुधवार को हुई बर्फबारी से जहां काश्तकारों की उम्मीद जगी है, वहीं पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों में भी खुशी है।
मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह का कहना है कि सर्दियों में बारिश न होने की वजह से सूखी ठंड परेशान कर रही है। अगले तीन-चार दिन भी प्रदेश भर में मौसम कुछ ऐसा ही रहेगा। जनवरी के चौथे सप्ताह से मौसम बदलने के आसार हैं।





