रणवीर सिंह के बाद अब कार्तिक आर्यन भी बनेंगे डॉन

फिल्मी दुनिया में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के सितारे खूब चमक रहे हैं। उनकी लास्ट रिलीज फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ के बाद साल 2024 में एक्टर के हाथ में कई बड़ी फिल्में हैं। कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ में कार्तिक आर्यन रियल कैरेक्टर प्ले कर रहे हैं।

इसके अलावा उन्होंने अनीस बाज्मी के साथ फिल्म ‘भूलभुलैया-3’ में काम कर रहे हैं। कई अलग-अलग किरदार अब तक स्क्रीन पर निभाने के बाद रिपोर्ट्स की मानें तो वह जल्द ही वह विशाल भारद्वाज की आगामी फिल्म में इस रियल लाइफ ‘डॉन’ का रोल निभाते हुए दिख सकते हैं।

इस डॉन के रोल में दिखेंगे कार्तिक आर्यन?
पिछले काफी समय से ये खबर सामने आ रही है कि पहली बार कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के टैलेंटेड निर्देशक विशाल भारद्वाज के साथ काम कर सकते हैं। उनकी इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस करेंगे। अब हाल ही में फिल्म में उनका किरदार क्या होगा, इस पर से भी पर्दा उठ चुका है।

सीनियर फिल्म जर्नलिस्ट राहुल राउत ने ट्वीट करते हुए अपने एक्स अकाउंट पर जानकारी शेयर करते हुए बताया कि विशाल भारद्वाज की डार्क थ्रिलर में डॉन हुसैन उस्तारा का किरदार अदा कर सकते हैं। डॉन हुसैन उस्तारा वो थे, जो अंडरवर्ल्ड किंग और वॉन्टेड दाऊद इब्राहिम के खिलाफ निडरता से खड़े थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक इस फिल्म का टाइटल फाइनल नहीं हुआ है। ये फिल्म साल 2024 में फ्लोर पर जाएगी।

क्या इरफान-दीपिका के साथ बनाने वाले थे फिल्म?
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये वही फिल्म है, जो विशाल भारद्वाज दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और इरफान खान के साथ बनाना चाहते थे, लेकिन किन्ही कारणों से वह नहीं बन सकी। उस समय पर फिल्म का नाम ‘सपना दीदी’ था।

ऐसा कहा जा रहा है कि विशाल भारद्वाज ने सपना दीदी के इस एंगल को चेंज करके अब फिर की कहानी को डॉन हुसैन उस्तारा के नजरिये से दिखाने का निर्णय लिया है, जिसकी वजह से कहानी में कई बदलाव भी किये गए हैं। आपको बता दें कि ‘सपना दीदी’ उर्फ अशरफ खान ने दाऊद इब्राहिम से बदला लेने के लिए डॉन के सबसे बड़े दुश्मन हुसैन उस्तारा से हाथ मिलाया था।

Back to top button