रामलला दर्शन के बाद सीएम योगी ने अयोध्या को दी एक और सौगात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या को एक और सौगात देते हुए यहां ट्राॅमा सेंटर के निर्माण की घोषणा की। इसके लिए अधिकारियों को भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को कम से कम पैदल चलना पड़े, इसके लिए ई-कार्ट और ई-बसें अधिक संख्या में संचालित कराने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री योगी मंगलवार को यहां आयुक्त सभागार में विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आपातकालीन चिकित्सा सुविधा के लिए अयोध्या के नागरिकों को लखनऊ जाना पड़ता है। आने वाले समय में अयोध्या में ही ट्राॅमा सेंटर की सुविधा मिले, इसके लिए व्यवस्था की जाए। राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों और पुलिस थानों में कोई भी प्राइवेट कर्मी काम करता नहीं मिलना चाहिए। ऐसा मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाए।
सीएम योगी ने रोजगार सृजन के लिए सभी उद्योगों व इंडस्ट्री में रोजगारपरक कार्यक्रम कराए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अयोध्या विकास प्राधिकरण के ग्रीन फंड के लोगो और श्री अयोध्या जी तीर्थ क्षेत्र विकास परिषद की वेबसाइट का विमोचन किया। यहां के 1000वें होम स्टे को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया। बैठक में प्रमुख सचिव संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव पर्यटन, प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों के प्रमुख सचिव मौजूद रहे।
रामजन्मभूमि व हनुमानगढ़ी में किए दर्शन
शाम चार बजे अयोध्या पहुंचे सीएम योगी का रामकथा पार्क हेलीपैड पर जनप्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों व वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वागत किया। यहां से हनुमानगढ़ी और रामजन्मभूमि में जाकर दर्शन-पूजन किया। इसके बाद आयुक्त सभागार में समीक्षा बैठक करने के बाद सर्किट हाउस में संगठनात्मक बैठक की। यहां से निकलकर विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। धर्मपथ पर आस्था रथ और श्रीराम हेरिटेज वॉक का लोकार्पण करने के साथ अयेाध्या हाट का भी अवलोकन किया।