सिर्फ एक शॉट के बाद Anurag Basu की इस फिल्म से रिप्लेस हो गई थीं Katrina Kaif

 कटरीना कैफ बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में से एक हैं। एक्ट्रेस साल 2003 से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं और उन्होंने बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। भले ही कटरीना कैफ इस समय हिंदी सिनेमा की सुपरस्टार बन गई हैं लेकिन उनके लिए भी शुरुआत में ये चीजें इतनी आसान नहीं थीं जितनी अब दिखाई देती हैं।

किस फिल्म से कटरीना को किया गया रिप्लेस?

कटरीना कैफ ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अनुराग बसु की फिल्म साया से उन्हें एक शॉट देने के बाद ही बाहर कर दिया गया था। इस फिल्म में लीड एक्टर के तौर पर जॉन अब्राहम नजर आए थे और ये साल 2003 में रिलीज हुई थी। कटरीना को बाद में तारा शर्मा से रिप्लेस किया गया था।

मेरा करियर खत्म – कटरीना
बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में कटरीना ने कहा,”मुझे अनुराग बसु की एक फिल्म से निकाल दिया गया। या कह सकते हैं रिप्लेस कर दिया गया। एक शॉट शूट करने के बाद, एक दिन भी नहीं बल्कि सिर्फ एक शॉट मुझे बाहर निकाल दिया गया। उस समय मुझे लगा था कि मेरा करियर खत्म हो गया।”

बहुत रोई थीं कटरीना
कटरीना ने आगे कहा कि एक एक्टर के तौर पर आपको कई बार रिजेक्शन फेस करना पड़ता है। हो सकता है सबके साथ ये ना हो लेकिन कई एक्टर्स के साथ ऐसा होता है। इस वजह से आप अपने अंदर वो फ्लेक्सिबिलिटी डेवलेप कर लेते हैं। जब मैंने पहली बार शुरुआत की थी, तो लोगों ने मेरे मुंह पर कहा था कि तुम एक्टर नहीं बन सकते और तुममें कुछ भी अच्छा नहीं है । मैं तब बहुत रोई थी, रोने से मदद मिलती है। लेकिन फिर आप अपने विजन पर कायम रहते हैं, आप कड़ी मेहनत करते हैं। आपको दृढ़ निश्चयी होना पड़ता है।”

जॉन अब्राहम थे फिल्म के लीड एक्टर
साया साल 2003 में रिलीज हुई थी। यह साल 2002 की हॉलीवुड फिल्म ड्रैगनफ्लाई से प्रेरित थी। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु ने किया था और इसका निर्माण महेश भट्ट ने किया था। जॉन अब्राहम और तारा शर्मा के अलावा, इस फिल्म में महिमा चौधरी, जोहरा सहगल और राजेंद्रनाथ जुत्शी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं।

हालांकि फिल्म में कटरीना को रिप्लेस कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने साल 2003 में बूम के साथ अपनी शुरुआत की। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन कटरीना ने बॉलीवुड में काम करना जारी रखा और आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में गिनी जाती हैं।

Back to top button