पति की मौत के बाद पत्नी पर लगा आरोप…

पंजाब राज्य के लुधियाना शहर के टिब्बा रोड इलाके में एक व्यक्ति की नशे की ओवरडोज से मौत हो गई है. जिसके बाद मृतक रवि वर्मा के परिजनों ने उसकी पत्नी पर उसे नशा देने का आरोप लगाया है. मामले में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिवार के हवाले कर दिया है. 
मामले में पुलिस ने रवि के पिता कीमती लाल की तहरुईर के आधार पर 174 की कार्रवाई की है. घटना के बाद जाँच कर रहे एएसआइ गुरमीत सिंह ने बताया कि रवि प्रॉपर्टी का काम करता था. उसकी शादी वर्ष 2013 में हुई थी. शादी के पांच साल बाद रवि का अपनी पत्नी से अनबन होने लगी और आए दिन झगडे होने लगे. जिसके बाद उसकी पत्नी अपने मायके चली गई और उनका चार साल का बेटा रवि के पास ही रह रहा था.
रांची: देर रात ट्रेन से उतरी नाबालिग को बंधक बनाकर दुष्कर्म
घर की कलह के कारण रवि नशा करने का आदी था, कुछ दिन पहले रवि ने नशे की ओवरडोज ले ली, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई फिर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहा उसकी तबीयत बिगड़ी जिसके बाद देर रात रवि ने दम तोड़ दिया. मामले में मृतक के पिता कीमती लाल ने आरोप लगाया कि जिस दिन उसकी बहू घर से गई थी, बहु ने ही उसके बेटे को नशे का इंजेक्शन दिया था. जिससे उसकी मौत हो गई.





