पिता के निधन बाद एक बार फिर भावुक हुए अखिलेश , बोले- आज पहली बार ऐसा लगा है कि बिन सूरज के सवेरा उगा है

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का मंगलवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया. आज सुबह पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अपने पिता के बिना पहली सुबह की भावना व्यक्त की. उन्होंने लिखा कि आज पहली बार ऐसा लगा है कि बिन सूरज के सवेरा उगा है.

अखिलेश यादव ने दो फोटो ट्वीट करने के साथ कैप्शन लिखा, ‘आज पहली बार लगा… बिन सूरज के उगा सवेरा.’ पहली फोटो में अखिलेश यादव मुलायम की जलती हुई चिता को प्रणाम कर रहे हैं तो वहीं दूसरी फोटो में अखिलेश कुछ लोगों के साथ मुलायम सिंह के अंत्येष्टि स्थल पर पहुंचे हुए हैं.

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक सैफई में हुआ था. उनके बेटे और प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश ने उन्हें नम आखों से मुखाग्नि दी थी. उनके पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए सैफई में जनसैलाब उमड़ा.

गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में हुआ निधन

मुलायम सिंह यादव का 82 वर्ष की उम्र में 10 अक्टूबर को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था, जिसके बाद उनका पार्थिव शरीर को सोमवार को गुरुग्राम से सैफई ले जाया गया था. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सैफई में उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल पहुंचकर नेताजी को श्रद्धांजलि दी थी और अखिलेश यादव से मुलाकात की थी.

Back to top button