फेसबुक पर दोस्ती के बाद, प्यार और सेक्स फिर हुआ ये अंजाम

फेसबुक पर दोस्ती कर लव, सेक्स और धोखे का एक और मामला सामने आया है। आरोपी ने पहले तो युवती से फेसबुक में बातचीत बढ़ाई फिर धीरे-धीरे प्यार का ढोंग रच उससे 4 महीने तक ज्यादती करते रहा।
मामला भोपाल का है, जहां आईटीआई की छात्रा से दोस्ती करने के बाद युवक ने शादी तक का लालच दे डाला। युवक के प्यार में डूबी छात्रा को क्या पता था कि आने वाला कल कितना खौफनाक होेने वाला है। अब पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
आरोपी बोला अब फोन मत करना
जबलपुर निवासी 19 वर्षीय छात्रा भोपाल के कॉलेज से आईटीआई कर रही थी। पिछले कुछ सालों से भोपाल में रहती थी, इसी दौरान फेसबुक पर उसकी दोस्ती सैयद आशिफ अली से हुई।
मोटी रकम में बच्चों को बेचने वाले डॉक्टर-इंजीनियर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिसंबर 2016 में पहली बार मुलाकात होने के बाद दोनों की नजदीकियां बढ़ती गई। आरोपी ने 25 जनवरी 2017 को पीड़िता से ज्यादती की। इसके बाद आरोपी ने करीब 4 महीने तक छात्रा से लगातार संबंध बनाए। बाद में छात्रा जबलपुर चली गई। जबलपुर से छात्रा ने आरोपी को कई बार फोन किए। इस पर आरोपी ने दोबारा फोन न करने की बात कहते हुए छात्रा से संबंध तोड़ दिए।





