बिपाशा बसु के बाद अब इस एक्ट्रेस ने खोली साजिद खान की पोल, बोलीं….

फिल्म डायरेक्टर साजिद खान पर अब तक चार महिलाएं यौन शोषण का आरोप लगा चुकी हैं। यहां तक कि बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने भी साजिद के साथ काम करने का अपना अनुभव शेयर किया। बिपाशा ने बताया था कि कैसे साजिद शूटिंग के दौरान सेट पर गंदे जोक्स सुनाते थे। वहीं साजिद खान पर उनके साथ काम चुकीं एक्ट्रेस दिया मिर्जा ने इंटरव्यू के दौरान ऐसी बात कह दी जिसे जानकर उन्हें झटका जरूर लग सकता है।
दिया मिर्जा ने न्यूज चैनल से बात करते हुए साजिद खान के बारे में अपने विचार रखे। दिया मिर्जा ने कहा – ‘मैं बुरी तरह से आहत हूं। मैं इस बात को स्वीकारती हूं कि साजिद बुरे आदमी हैं और घटिया भी हैं। जो भी मामले सामने आए हैं उनकी पूरी जानकारी मेरी लिए बहुत चौंकाने वाली थी। मैं हमेशा से लोगों को पहचान जाती हूं। काम के वक्त भी मैंने ऐसे लोगों के साथ रिश्तों में अपना समय बेकार नहीं किया है।’
दिया मिर्जा यही नहीं रुकीं उन्होंने कहा – ‘वह किसी भी महिला के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार कर सकते हैं। मैं समझ सकती हूं कि लोगों को कैसा लग रहा होगा। जो भी नाम सामने आ रहे हैं वह हैरान करने वाले हैं। इस बातचीत के दौरान दिया मिर्जा ने कहा मैं अपने आप को खुशकिस्मत समझती हूं कि मैं यौन शोषण का शिकार नहीं हुई। ऐसी घटनाएं हुई हैं जब मुझे काम नहीं मिला और लोगों ने बात करना भी बंद कर दिया।’
दिया ने आगे कहा – ‘ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि मैंने उनके घटिया इरादों को समझने और उनके हिसाब से चलने से इंकार कर दिया था।’ साजिद खान पर पहला आरोप एक्ट्रेस सोनाली चोपड़ा ने लगाया दूसरा फिल्म ‘उंगली’ की एक्ट्रेस रैचल वाइट और तीसरा पत्रकार करिश्मा ने और चौथा एक्ट्रेस सिमरन सूरी ने लगाया। इन आरोपों के बाद साजिद खान ने खुद ही ‘हाउसफुल 4’ फिल्म से किनारा कर लिया है। इसके साथ ही उनकी जगह नए डायरेक्टर को भी कास्ट कर लिया गया
।साजिद पर लगे इन आरोपों के बाद उनकी बहन फरहा खान ने खुलेआम #MeToo कैंपेन का समर्थन किया। फरहा ने लिखा – ‘परिवार के लिए यह दुखद है। हमें कुछ बेहद जटिल मुद्दों से निपटना होगा। अगर मेरे भाई ने ऐसा कुछ किया है, तो उसे प्रायश्चित करना होगा। मैं किसी भी तरह ऐसे व्यवहार का समर्थन नहीं करती और उस हर महिला के साथ खड़ी हूं जिसे पीड़ा पहुंची है।’