यौन शोषण के आरोप लगने के बाद बॉलीवुड के इस सदस्य ने की खुदकुशी की कोशिश

बॉलीवुड में इन दिनों #metoo कैम्पेन की लहर काफी तेजी से दौड़ रही है. अब तक इस कैम्पेन की आग में ना जाने कितने ही एक्टर्स और डायरेक्टर्स का नाम सामने आ चुका है. इस कैम्पेन ने इस तरह तहलका मचा रखा है कि अब कई एक्टर्स और फिल्म मेकर्स डरे हुए है. हाल ही में क्वान एंटरटेनमेंट के फाउंडर अनिर्बान दास ब्लाह ने इस कैम्पेन से डरकर खुदकुशी करने की कोशिश की. अनिर्बान पर चार महिलाओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया था.यौन शोषण के आरोप लगने के बाद बॉलीवुड के इस सदस्य ने की खुदकुशी की कोशिश

जब अनिर्बान पर यौन शोषण के आरोप लगाए उसके बाद कंपनी ने उसे हटाने का फैसला लिया. अनिबार्न से पूछताछ के बाद कंपनी ने उसे हटाने का फैसला लिया. अनिबार्न ने भी अपनी सफाई में कई बातें कही थी. लेकिन आज जो खबर सुनने में आई है उसने तो सभी को हिला कर रख दिया है. सूत्रों की माने तो खुद पर लगे आरोपों के बाद अनिबार्न ने वाशी के ब्रिज से कूदकर अपनी जान देने की कोशिश की. हालांकि इस दौरान उन्हें बचा लिया गया.

अनिबार्न को कंपनी के निकालने के बाद कंपनी ने जो स्टेटमेंट दिया था उससे तो ये साफ़ तौर से जाहिर हो रहा है कि अनिबार्न पूरी तरह से दोषी हैं. खुद पर आरोप लगने के बाद अनिबार्न देश छोड़कर भी भाग गए थे. दरअसल उन्हें डर था कि कही पुलिस उन्हें गिरफ्तार ना कर ले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button