U19 WC: फाइनल में पहुंचने के बाद कोच राहुल द्रविड ने कुछ इस तरह मनाया जश्न

अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को 203 रनों से हराया. अब फाइनल में उनका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में सभी मुकाबले जीते हैं. वो ऑस्ट्रेलिया को भी धूल चटा चुका है. अब वापस टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा. क्राइसचर्च में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया पाकिस्तान पर पूरी तरह हावी रहा और उनको जीत का जरा सा भी मौका नहीं दिया. मैच जीतने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने ग्राउंड पर ही जश्न मनाया. वो फैन्स के साथ सेल्फी क्लिक कराते नजर आए. ड्रेसिंग रूम में जाने से पहले टीम इंडिया ने फैन्स के साथ कुछ वक्त गुजारा. लोगों का भी शानदार रिस्पॉन्स था. 

राहुल द्रविड ने क्लिक कराई फैन्स के साथ सेल्फी

IPL 2018: सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन का सपना हुआ पूरा, IPL के इस टीम में मिली जगह

 

टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड ने मैच के बाद फैन्स के साथ सेल्फी क्लिक कराई. राहुल को ऐसे मौकों पर कम ही देखा जाता है. वो अकसर ड्रेसिंग रूम में ही वक्त बिताते हैं. लेकिन फाइनल में पहुंचने के बाद राहुल द्रविड भी काफी खुश दिखाई दिए. उन्होंने ग्राउंड पर आकर दर्शकों को धन्यवाद दिया और सेल्फी क्लिक कराई. 

Back to top button